उदाकिशुनगंज,मधेपुरा/नगर परिषद के कर्मियों द्वारा वाहन चालकों से मनमाने तरीके से टैक्स वसूली किए जाने एवं कर्मियों के द्वारा वाहन चालक के साथ मारपीट किए जाने पर नाराज वाहन चालक संघ ने शुक्रवार 8 बजे सुबह सरयुग चौक पर चारों तरफ चौसा जाने वाली सङक, बिहारीगंज जाने वाली सड़क, वही पटेल चौक के चारों तरफ फुलौत जाने वाली सड़क एवं मधेपुरा जाने वाली सड़क एवं चौसा जाने वाली सड़क सहित सभी सड़कों पर चारों तरफ से वाहनों का कतार खरा कर पूरी तरह से यातायात को ठप कर दिया गया। जाम के कारण नगर परिषद में सुबह 8 बजे से 12 बजे तक 4 घंटे अफरा तफरी मची रही। 4 घंटे तक नगर परिषद में यातायात बाधित रहा। हर हर तरफ वाहनों का काफिला खरा नजर आ रहा था। इस दौरान आक्रोशित वाहन चालकों ने हंगामा करते हुए नगर परिषद चेयरमैन एवं ईओ के खिलाफ जमकर नारे लगाए।
वाहन चालकों ने नगर परिषद के चेयरमैन अनुसुईया देवी एवं ईओ सुजित कुमार पर मिलीभगत से मनमाना तरीका अपनाते हुए वाहन चालकों से शुल्क की वसूली करने का आरोप लगाया। वाहन चालकों का कहना था टैक्स वसूली का ना तो डाक ना तो निविदा निकाली गई ना कहीं विज्ञापन निकाला गया सीधा नियम विरुद्ध चेयरमैन के कुछ लोगों के द्वारा जबरन वाहन चालकों से वसूली करना शुरू कर दिया गया। जिस चालक ने मना किया उसके साथ चेयरमैन प्रतिनिधि के गुंडों के द्वारा चालकों को पीटा गया। इस बाबत वाहन चालक संघ के सदस्य एवं वाहन मालिक पप्पू चौधरी, मनोज कुमार, गौरी शंकर मंडल, रंजीत मंडल, पंकज कुमार साह, आशीष कुमार झा, जवाहर मंडल, विश्वनाथ साहा, रजनीश कुमार बस स्टैंड मालिक नीतीश राणा, मनोज यादव, समाजसेवी गौरव कबीर की प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम को ज्ञापन सोंपते हुए तत्काल वाहन चालक से टैक्स वसूली पर रोक लगाने का मांग किया।
एसडीएम ने शिष्टमंडल से वार्ता कर उन्हें आश्वासन दिया कि हम नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को आदेश निर्गत कर तत्काल प्रभाव से वाहनों से की जा रही टैक्स वसूली पर रोक लगवाते हैं। इस संबंध में 23 मार्च को नगर परिषद के चेयरमैन, उप चेयरमैन एवं वाहन चालक संघ के शिष्टमंडल के साथ एक बैठक कर उचित निर्णय लिया जाएगा। जिसके बाद वाहन चालकों ने एसडीएम की बात मान सड़क से करीब 12 बजे दोपहर में जाम हटा लिया।
एसडीएम राजीव रंजन कुमार सिन्हा ने बताया कि हमने नगर परिषद उदाकिशुनगंज कार्यपालक पदाधिकारी सुजीत कुमार को पत्र प्रेषित कर आदेश दिया है कि वाहन चालकों द्वारा कहा गया है कि नगर परिषद के विभिन्न सड़कों को बस, ऑटो, टोटो, एवं जीप चालक संघ के अध्यक्ष/ सदस्यों द्वारा जाम कर दिया गया एवं उनके द्वारा ज्ञापन दिया गया कि नगर परिषद उदाकिशुनगंज के द्वारा मनमाने तरीके से दर का निर्धारण कर दिया गया है जबकि उसके एवज में बस स्टैंड पर किसी भी प्रकार की व्यवस्था वाहन मालिक/चालक और ना ही यात्रियों के लिए उपलब्ध कराई गई है। इसके अलावा यह भी अंकित है कि नगर परिषद अध्यक्ष के प्रतिनिधि के गुंडों द्वारा चालकों से मारपीट भी की जा रही है। उपयुक्त कारणों से नगर परिषद क्षेत्र में विभिन्न सड़कों पर विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो गई है। ऐसी स्थिति में आवश्यक है कि उभय पक्ष की उपस्थिति में समस्या का निराकरण किया जाए। विधि व्यवस्था की समस्या को देखते हुए आदेश दिया जाता है कि नगर परिषद द्वारा वाहनों से की जा रही टैक्स वसूली पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाया जाए ताकि स्थल पर विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न ना हो। साथ ही इस समस्या के निराकरण हेतु 23 मार्च को 11 बजे दिन से एक बैठक का आयोजन अनुमंडल कार्यालय में निर्धारित किया जाता है जिसमें उभय पक्ष की उपस्थिति आवश्यक है।



