Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

नाला से सड़क शहर बनेगा नर्क, नियमानुकूल निर्माण नहीं हुआ तो करेंगे आंदोलन : विधायक

- Sponsored -

मधेपुरा/  बारिश में मधेपुरा नगर परिषद की नरकीय दशा को देखकर या कहें चुनाव को नजदीक पाकर मधेपुरा के राजद विधायक प्रो. चंद्रशेखर रामचरित्रमानस से अब सड़क पर उतर गए हैं। 4 अगस्त 2025 को मधेपुरा नगर परिषद में हो रहे नाला निर्माण में अनियमितता का आरोप लगाते हुए बिहार सरकार के पूर्व शिक्षा मंत्री एवं सदर राजद विधायक प्रोफेसर चंद्रशेखर ने जिला प्रशासन और नगर प्रशासन के खिलाफ जम कर भड़ास निकाला।

जिला अतिथिशाला में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि महज 17 महीने में महागठबंधन की सरकार के उपमुख्यमंत्री एवं नगर विकास मंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी के सहयोग से मधेपुरा को जल जमाव से मुक्त करने हेतु स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम के लिए लगभग 72 करोड़ रूपया स्वीकृत की गई थी, जिसका निर्माण BUDCO द्वारा कराया जा रहा है। जिसमें बड़े पैमाने पर अनियमितता बरती जा रही है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि काम के लिए बने डीपीआर का पूरी तरह से उल्लंघन कर कार्यकारी एजेंसी घटिया निर्माण कर रही है l

विज्ञापन

विज्ञापन

उन्होंने कहा कि मधेपुरा के विकास के प्रति इंडिया गठबंधन पूरी तरह से समर्पित है यहां विकास की राशि का बंदर बाट हो, इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। विधायक ने तमाम सामाजिक, व्यवसायिक, अधिवक्ता, छात्र, युवा, नागरिक संगठन से अपील की है कि मधेपुरा को बचाने के लिए एकजुट होकर आंदोलन करें। इस मुद्दे को लेकर विधायक प्रो. चंद्रशेखर के नेतृत्व में महागठबंधन का एक प्रतिनिधि मंडल जिला पदाधिकारी मधेपुरा से मिलकर ज्ञापन सौंपा जिसके तहत मधेपुरा नगर परिषद में व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगाने की मांग की गई।

उन्होंने जिला पदाधिकारी से कहा कि निर्माण कार्य से पूर्व सड़क का सीमांकन होना आवश्यक है जिससे कि नल का निर्माण सड़क के अंतिम छोर पर हो सके। उन्होंने काम की गुणवत्ता पर भी जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया। जिला पदाधिकारी ने शिष्य मंडल को आश्वासन दिया कि जितना कम हुआ है उससे आगे सीमांकन के बाद काम पूरा किया जाएगा साथ ही गुणवत्ता पर भी उन्होंने विशेष निगरानी रखने की बात कही। विधायक श्री चंद्रशेखर ने कहा कि यदि उनकी मांगों पर विचार नहीं हुआ और तो वे स्वयं आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

शिष्टमंडल में भाकपा राष्ट्रीय परिषद सदस्य प्रमोद प्रभाकर, नगर परिषद उपाध्यक्ष पति रामकृष्ण यादव, वरीय राजद नेता आलोक कुमार मुन्ना, वरीय राजद नेता पंकज यादव, जिला प्रधान महासचिव सह प्रवक्ता संजीव कुमार आदि शामिल थे।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Leave A Reply