उदाकिशुनगंज,मधेपुरा/ उदाकिशुनगंज प्रखंड कार्यालय में पदस्थापित प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी जयजय राम पर लगाया आरोप को मनगढ़ंत और सोची समझी साज़िश करार दिया है। प्रखंड उप प्रमुख राजेश रंजन यादव समेत एक दर्जन पंचायत समिति सदस्यों ने डीएम को एक आवेदन देकर आरोप को निराधार बताया है।
उप प्रमुख राजेश रंजन ने बताया है जदयू प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप मंडल बीते दिनों बीपीआरओ जयजयराम पर योजनाओं में लूट खसोट एवं मनमानी का आरोप लगाया है। वहीं आरोप लगाया है कि बीपीआरओ उदाकिशुनगंज प्रखंड कार्यालय में लंबे समय पदस्थापित हैं। जबकि बीपीआरओ मात्र पंद्रह महीने से उदाकिशुनगंज में पदस्थापित हैं। बीपीआरओ जयजयराम ने आरोप को सिरे से ख़ारिज करते हुए कहा कि हमने कोई ऐसा कार्य नहीं किया है जिसमें किसी को आहत हो। मैंने हमेशा सभी जनप्रतिनिधियों से अच्छा व्यवहार देकर सभी पंचायत समिति सदस्यों को पंचायत समिति की बैठक में पारित होने के बाद अभिलेख को खोलने की अनुसंसा की है।
उन्होंने कहा है एक कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी को बदनाम करने की सोची समझी रणनीति कर बदनाम करने की नियत को दर्शाता है। उन्होंने कहा है कि जिलाधिकारी अपने स्तर से जांच पड़ताल कर ऐसे साजिश रचने वाले के विरुद्ध कार्रवाई करे। वहीं बीपीआरओ जयजयराम ने बताया कि जदयू प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप मंडल के द्वारा लगाया आरोप झूठी व मनगढ़ंत है।