मधेपुरा/मधेपुरा के जन नायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में नागरिक सुविधाओं को लेकर आंदोलनरत नागरिक मंच मधेपुरा के प्रतिनिधिमंडल ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल के इमरजेंसी समेत सभी विभागों का गुरुवार को सुबह 9 बजे के करीब निरीक्षण किया । इस दौरान कुछ डॉक्टर अपने ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए और कुछ डॉक्टर देर से पहुंचे। वहीं जेनरल वार्ड में मरीजों का कहना था कि पूरी रात जेनरल वार्ड में भर्ती मरीज को देखने डॉक्टर नहीं आते है।
लोगों ने बताया कि शाम 7 – 8 बजे के बाद दूसरे दिन के 11 बजे से पहले डॉक्टर वार्ड में भर्ती मरीजों को देखने नहीं आते है। वहीं हड्डी विभाग तक जाने वाला लिफ्ट का अब तक खराब पाया गया। वही अस्पताल और शौचालय में साफ – सफाई की स्थिति पहले से बेहतर देखी गई । जबकि आईसीयू के बाहर प्रतीक्षालय में मरीज के परिजनों को बैठने के लिए कुर्सी का अभाव था जिस कारण परिजन फर्स पर चादर बिछाकर बैठने को मजबूर दिखे। आंदोलन के बाद वर्षों से बंद अल्ट्रासाउंड को शुरू कर दिया गया है। लेकिन केवल सप्ताह में दो दिन ही अभी यह सुविधा मरीजों को मिल पा रही है । निरीक्षण के बाद नागरिक मंच मधेपुरा के प्रतिनिधिमंडल ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक से मुलाकात कर अस्पताल में रोगियों को हो रही असुविधा पर क्रमवार चर्चा किया ।
घंटों चली वार्ता में अधीक्षक ने अविलंब सुधार का आश्वासन दिया। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर परिसर में थाना के लिय सरकार को जिला प्रशासन को पत्र लिखने की बात भी कही ।
प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से संरक्षक प्रमोद प्रभाकर, अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव, उपाध्यक्ष राहुल यादव, महासचिव अनिल अनल, सचिव निशांत यादव, सदस्य प्रो जयकुमार यादव, रामजी यादव, संतोष कुमार आदि उपस्थित थे ।