नौशाद आलम/चौसा, मधेपुरा/ चौसा में पछुआ हवा के साथ ठंड का असर काफी बढ़ गया है. इन दिनों ठंड से बचने के लिए चौक -चौराहे पर लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं। खासतौर पर खेत खलियान में भी काम करें मजदूरों को भी ठंड का कहर सता रहा है। खासकर राहगीरों को ठंड के दिनों में सफर करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है, ई रिक्शा पर खुला होने के कारण सफर करने में पछुआ हवा में ठंड के बीच लोग सफर करने में काफी परेशान दिख रहे हैं
चौसा मुख्यालय से नवगछिया, भागलपुर ,कटिहार, पूर्णिया और खगड़िया की तरफ जाने वाले राहगीरों को घंटे देर सुबह में बस स्टैंड के पास दिन साफ होने का इंतजार करते देखा गया। वे लोग बस स्टैंड के पास चाय चौपाल दुकानों के पास ठंड से बचने के लिए चूल्हे के पास नजर आए तो कई लोग निजी स्तर पर लगाए गए अलाव के पास एकजुट नजर आए. लोगों का कहना है कि तापमान काफी गिर गया है इन दोनों ठंड से बचने के लिए प्रशासनिक स्तर पर ज्यादा से ज्यादा अलाव की व्यवस्था किया जाना चाहिए लेकिन पर्याप्त मात्रा में अलाव की व्यवस्था नहीं की जाने से लोगों को खास से परेशानी है .जबकि अंचलाधिकारी उदयकांत मिश्र ने बताया कि कर्मचारी के द्वारा हर रोज प्रखंड के मुख्य सड़क चौक बस स्टेंड दुर्गा मंदिर आदि जगहों पर रोजाना अलाव जला रहे हैं .उन्होंने लोगों से अपील किया है जहां अलाव की जरूरत है सीधे मेरे से दूरभाष पर या मिल कर बोले हम वहां व्यवस्था करेंगे.














