मधेपुरा/ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को बजट 2025 पेश किया। इसमें कई तरह को घोषणाएं की गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजट के लिए निर्मला सीतारमण को बधाई दी। पीएम ने कहा, ‘हर कोई आपकी प्रशंसा कर रहा है, बजट बहुत अच्छा है।’
बजट पर मधेपुरा के प्रशिद्ध व्यवसाई सह सीए मनीष सर्राफ ने कहा यह बजट मध्यम वर्ग एवं नौकरीपेशा लोगों के लिए काफी अच्छा है। नए टैक्स स्लैब में 12 लाख तक के आय पर शून्य टैक्स एवं नौकरीपेशा वालों को 12.75 लाख तक शून्य टैक्स लगेगा। इसी तरह सिनियर सिटिजन को ब्याज से 1 लाख तक आय पर कोई टीडीएस नहीं कटेगा पहले ये लिमिट 50 हजार था।
उन्होंने कहा यह बजट सामान्य नागरिक, विकसित भारत के मिशन को पूरा करने वाला है। ये बजट इन्वेस्टमेंट, कन्जंप्शन को बढ़ाएगा। मैं वित्त मंत्री और उनकी टीम को जनता का बजट बनाने के लिए बधाई देता हूं। आज देश विकास भी, विरासत भी के मंत्र को लेकर चल रहा है।