Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

नृत्य-नाटिका की जीवंत प्रस्तुति से दर्शक हुए मंत्रमुग्ध

- Sponsored -

मधेपुरा/ बीते दिन शहर के शुभ मंगलम भवन के हॉल में इंडियन डेंटल एसोसिएशन का राज्यस्तरीय इंस्टालेशन सह सीडीई कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम की शुरआत सृजन दर्पण के कलाकारों द्वारा स्वागत नृत्य से हुआ। उद्घाटन एसपी राजेश कुमार, प्रदेश अध्यक्ष डॉ.शिवप्रकाश कुमार व सचिव कुमार मानवेन्द्र ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।

मौके पर एसपी ने कहा कि मधेपुरा जैसे जगहों पर राजस्तरीय आयोजन होना तथा इसे सफल होते देखना अच्छा लगा रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में ओरल ट्रीटमेंट की जरूरत बढ़ गई है। मुझे खुशी है कि मधेपुरा में इस मामले में आधुनिक तकनीक से बेहतर कार्य हो रहा है रहा है।

विज्ञापन

विज्ञापन

कार्यक्रम के दौरान सृजन दर्पण के संस्थापक सचिव बिकास कुमार के निर्देशित नृत्य-नाटिका की जरिए कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति दी। जिसमें बिहार के विभिन्न लोक गीत को लोकनृत्य के माध्यम से मंच पर जीवंत कर दिया।मुख नृत्य सोहर, सेमा चकेवा , झिझया , कंजरी, डोमकच, विदेशया, बधेया, जट-जटिन, आस्था के महापर्व छठ नृत्य सहित आदि गीतों पर नृत्य की बेहतरीन प्रस्तुति से मौजूद दशकों का कलाकारो ने दिल जीत लिया। इसमें मुख्य अभिनय में थे रंगकर्मी बिकास कुमार, स्वामी कुमार, शंध्या कुमारी, स्नेहा कुमारी, शिवानी कुमारी, अभिलाषा कुमारी,रेशम कुमारी, सृष्टि कुमारी, मोसम कुमारी, पल्लवी कुमारी और स्वाति कुमारी ने अपनी माटी की गीत पर नृत्य के जरिए बेहतरीन प्रस्तुति से मंत्रमुग्ध कर दिया।

मंचन को सफल बनाने में संस्था के स्थापना सदस्या मनिषा कुमारी, आंचल कुमारी एवं चंदा कुमारी ने अहम भूमिका निभाई। प्रदेश अध्यक्ष डॉ. शिवप्रकाश कुमार ने कहा कि मुंह की बीमारियां देशों के लिए एक बड़ा स्वास्थ्य बोझ बनती जा रही है। इससे लोगों को जीवन प्रभावित हो रही है।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Leave A Reply

Your email address will not be published.