मधेपुरा। सदर प्रखंड के चौरा गांव में आयोजित भगवान श्री श्री 108 हरि कीर्तन के 29वें वार्षिक आयोजन का विधिवत समापन हुआ। आयोजकों ने जानकारी दी कि वर्ष 2026 में होने वाले वार्षिक अष्टयाम हरि कीर्तन का 30वां समापन शंकरपुर प्रखंड के रायभीर अरताहा गांव में आयोजित किया जाएगा।
आयोजन समिति के सभापति रामलगन निराला एवं मंत्री रमेश यादव ने बताया कि यह धार्मिक आयोजन बीते 29 वर्षों से भगवान श्रीराम एवं भगवान श्रीकृष्ण को समर्पित है। वर्ष 2026 में यह आयोजन 12 पूर्णिमा के अवसर पर 24 घंटे के अखंड हरे राम–हरे कृष्ण महाजप के साथ संपन्न होगा। इसमें कुल 15 कीर्तन मंडलियां एवं साधु-संत भाग लेंगे।
कीर्तन के प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तहत भगवान का भव्य आगमन रायभीर अरताहा गांव में हुआ। इस दौरान बैजनाथ यादव, रासधारी उर्फ सरुपलाल जी तथा ग्रामीणों द्वारा गाजे-बाजे, नगर कीर्तन एवं जय श्रीराम और जय श्रीकृष्ण के जयघोष के साथ भगवान की विधिवत स्थापना की गई।
इस अवसर पर जिला परिषद उपाध्यक्ष रघुनंदन दास, भाजपा जिला मंत्री डॉ. अंकेश गोप, अधिवक्ता सह भाजपा नेता राहुल यादव, महेसुआ के मुखिया प्रतिनिधि पिंटू यादव, डॉ. पवन यादव, रामपट्टी के सरपंच बीरेंद्र यादव, अमरेश कुमार, सुरेंद्र शर्मा, देवनारायण यादव, रूपेश, दीपक, नीतीश, अमन, छोटू, सुधांशु, रोहित, संतोष राय, पप्पू सिंह सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे।














