मुजाहिद आलम/कुमारखंड,मधेपुरा/जम्मू-कश्मीर के बंदीपोरा में मधेपुरा के रहने वाले एक युवक की आतंकियों द्वारा गोली मार कर किये गए हत्या के बाद उसके गावँ कुमारखंड थाना क्षेत्र के बेसाढ़ पंचायत के वार्ड 5 में मातमी सन्नाटा छा गया है। हर तरफ जिसे सूचना मिल रही है वह मृतक अमरेज के घर पहुंच रहा है। अमरेज के पिता एक मामले में फिलहाल जेल में हैं। वह 6 भाई है जिसमें तीन तमजिद, अमरेज, तमरेज कश्मीर में एक साथ रहता हैं। तीनों भाई वहां रजाई बनाने का काम करता था। जिससे 10-15 हजार रुपिया महीना घर भेजता था।
अमरेज दसवीं पास करने के बाद वह काम करने के लिए तीन माह पहले गया था। उसके भाई मो.आलमगीर ने बताया कि उसके भाइयों ने आज सुबह उसकी मौत की सूचना दी थी। भाइयों ने बताया कि आतंकियों ने उसे 3 गोली मारी है। उसका शव दरवाजे के सीढ़ी पर पड़ा था। घटना मध्यरात्रि के बाद का है। सभी भाई सोया हुआ था। जब गोली की आवाज हुई तो नींद खुली तो एक भाई को पास नहीं देख दोनों भाई बेचैन हो गया। बाहर निकला तो उसके भाई अमरेज का शव पड़ा था। मां जहीना खातून बताती है कि सब दिन तीनों भाई वीडियो कॉल कर बात करता था रात में सिर्फ कॉलिंग पर बात हुई।
इस मौके पर परिवार के साथ संवेदना व्यक्त करने पहुंचे राजद प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार यादव ने कहा की केंद्र सरकार कहती है कश्मीर में माहौल ठीक है. लेकिन वहां आए दिन हत्या हो रही है आज हमारे इलाके के एक नौजवान ने अपनी जान गंवाई है. उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार से परिवार के लिए 10 लाख का मुआवजा माँगा है. वहीँ मुखिया पति रामचंद्र मंडल ने बताया कि उनके इलाके के 200 से अधिक मजदुर कश्मीर में काम करते हैं.