मधेपुरा/ मंगलवार को जिला पंचायती राज पदाधिकारी मनोहर साहू द्वारा ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना अंतर्गत लगने वाले सोलर लाइट सामग्री का जांच किया गया।इस योजना के तहत पंचायत के शुरू के चार वार्डो में दस – दस सोलर लाइट लगना है।
सदर अनुमंडल के लिए चयनित एजेंसी ब्रिज एंड रूफ कॉरपोरेशन इंडिया लिमिटेड के द्वारा सदर अनुमंडल के सभी प्रखंडों के ग्राम पंचायत में सोलर लाइट योजना का अधिष्ठापन जल्द ही किया जाना है इसको लेकर कंपनी के वेयर हाउस का निरीक्षण किया गया। इस दौरान लिथियम बैटरी के गुणवत्ता की भी जांच की गई।
इस संबंध में जिला पंचायती राज पदाधिकारी मनोहर साहू ने बताया कि ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना अंतर्गत पंचायत के हर वार्ड में सोलर लाइट लगना है। शुरआत में जिलाधिकारी के निर्देशानुसार हर पंचायत के शुरू चार वार्डो में दस – दस सोलर लाइट लगना है। इसके लिए कंपनी द्वारा मंगवाए गए सामानों का निरीक्षण किया गया ।जल्द ही सिंहेश्वर प्रखंड के जजहट सबैला पंचायत में सोलर लाइट लगाने का निर्देश दिया गया है।