चौसा,मधेपुरा/ चौसा प्रखंड अंतर्गत मोरसंडा पंचायत वार्ड नंबर 01 कबीर टोला चंदा में मंगलवार को एक दर्दनाक घटना घट गई। कबीर टोला निवासी बिपिन मेहता का 15 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार नहाने के दौरान पानी में डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

विज्ञापन
मिली जानकारी के अनुसार चंदन कुमार रोज की तरह सुबह स्कूल गया था। स्कूल से ही खाना खाने के समय अपने साथी के साथ फ़र्दापारी पुल के समीप नहाने चला गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक नहाने के दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया। साथी ने शोर मचाया तो आसपास के ग्रामीण एवं मछली पकड़ने वाले युवक मौके पर पहुंचे और उसे खोजने का प्रयास शुरू किया। लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद चंदन का शव पानी से बरामद किया जा सका।
घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक की मां व पिता का विलाप सुन हर किसी की आंखें नम हो गईं। वहीं अंचलाधिकारी शशिकांत यादव ने बताया कि जैसे ही घटना की जानकारी प्राप्त हुई मौके पर पहुंच कर प्रशासन की ओर से आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमाटम के लिए भेज दिया गया। सरकार द्वारा निर्धारित आपदा राहत मुआवजा मृतक के परिजनों को उपलब्ध कराया जाएगा।