मधेपुरा प्रतिनिधि
प्रखंड संसाधन केंद्र चौसा परिसर में एक समारोह का आयोजन कर सक्षमता पास शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक के रूप में औपबंधिक नियुक्ति पत्र वितरण किया गया।समारोह की अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नरेंद्र झा ने की।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर आज चौसा के 161 विशिष्ट शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र प्रखंड प्रमुख रानी भारती, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नरेंद्र झा,प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि मिथिलेश कुमार यादव,निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी छविनाथ पासवान के हाथों वितरण किया गया।।
यह नियुक्ति पत्र उन सभी सक्षमता पास शिक्षकों को दी गई जिनका काउंसिलिंग प्रक्रिया पूरा कर लिया गया था।
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी श्री झा ने कहा कि इस नियुक्ति के बाद संबंधित शिक्षक विशिष्ट अध्यापक का दर्जा प्राप्त करेंगे और सरकारी सेवक बन जाएंगे। इन्हें बिहार लोक सेवा आयोग से नियुक्त शिक्षकों की तरह सरकारी सुविधाएं मिलेंगी।
मौके पर प्रखंड परियोजना प्रबन्धक विद्यानंद कुमार,बीआरपी दयाशंकर शर्मा, ओमप्रकाश परवे, रंजीत कुमार, सौरभ कुमार,मिथिलेश कुमार, कार्यपालक सहायक अरविंद कुमार, शैलेश मंडल, शिक्षक जवाहर चौधरी, अमित सूर्यवंशी, बसंत कुमार, भोला प्रसाद सिंह, गीता कुमारी, हलधर कुमार, कंचन कुमारी,कर्नल आनंद, कुमार राजीव रंजन, माला कुमारी कंचन, ममता कुमारी, मंसूर नदाफ, पंकज कुमार गुप्ता, अरुण कुमार, राधेश्याम पासवान, राजीव अग्रवाल, संजय कुमार पासवान, संजीवानंद, शैलेश पोद्दार, मोहम्मद शाहनवाज समेत दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे।