मधेपुरा/ हाल ही में बिहार में पारित हुए नए शिक्षक नियमावली का विरोध शुरू हो गया है। मधेपुरा जिला मुख्यालय में बीती शाम इसका विरोध करते हुए एसटीइटी और टीईटी अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया और जमकर नारेबाजी की ।

विज्ञापन
इस दौरान संबोधित करते हुए अभ्यर्थी बृजेश कुमार ने कहा कि हम लोग पूर्व से ही बिहार सरकार का ही परीक्षा पास किए हुए और अब फिर बिहार सरकार नई नियमावली लाकर हम लोगों को ठगने का काम कर रही है। कहा जब पूर्व में ही हम लोग परीक्षा देते आ रहे हैं तो फिर अब परीक्षा क्यों ? वही संबोधित करते हुए अभ्यर्थी विपिन कुमार ने कहा कि बिहार सरकार नौकरी के नाम पर युवाओं को ठगने का काम कर रही है ।उनकी मंशा नौकरी देने की नहीं बल्कि बरगलाने की है ।उन्होंने कहा पूर्व में हम लोग सीटेट एसटीईटी आदि परीक्षा पास कर चुके हैं तो अब बिहार सरकार फिर नए परीक्षा की जिम्मेदारी हम लोगों के ऊपर दे रही है ।इनका साफ साफ मंशा है कि बिहार के युवाओं को नौकरी ना मिले ।छात्रों की टोली ने बिहार सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और नीतीश कुमार का पुतला दहन करते हुए कहा कि जब तक नई नियमावली वापस नहीं हो जाती है तब तक प्रदर्शन और आंदोलन जारी रहेगा।
Comments are closed.