Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

चौसा में शिक्षकों एवं बच्चों ने मनाया पूर्व राष्ट्रपति डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की 134 वीं जयंती

पुष्पांजलि अर्पित कर उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर की गई चर्चा

- Sponsored -

चौसा, मधेपुरा /कन्या मध्य विद्यालय चौसा परिसर में आज सोमवार को एक समारोह आयोजित कर पूर्व राष्ट्रपति डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की 134 वीं जयंती मनायी गई।शिक्षकों एवं बच्चों ने डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व की चर्चा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक विजय पासवान ने की।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानाध्यापक श्रीपासवान ने कहा कि हमें उनके बताये मार्ग पर चलने की जरूरत है। वे शिक्षक से ज्यादा दार्शनिक थे।शिक्षक अपने आप में ही सम्मानीय हैं। शिक्षक की गरिमा व प्रतिष्ठा शब्दों में व्यक्त नहीं की जा सकती। गुरु को ईश्वर से भी बड़ा स्थान दिया गया है। बाल संसद के शिक्षक संयोजक संजय कुमार सुमन ने कहा कि आज शिक्षा की बदौलत ही देश और प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर है। शिक्षकों को चाहिए कि वह बच्चों को ऐसी शिक्षा दें, जिससे बच्चे आगे चलकर जिले सहित प्रदेश और देश का नाम रोशन करें।उन्होंने कहा कि भारत की स्वतंत्रता के बाद देश को आधुनिक शिक्षा की दिशा में आगे ले जाने में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का बहुत अहम योगदान था।डॉ. राधाकृष्णन एक उच्च वक्ता, महान शिक्षाविद, दार्शनिक थे।वे सदैव अपने छात्रों के हित के बारे में सोचा करते थे।

विज्ञापन

विज्ञापन

शिक्षक पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि शिक्षक एक दीपक की तरह जलकर अज्ञानता के अंधेरे से ज्ञान की रोशनी में छात्रों को लाता है और उन्हें काबिल बनाता है। समाज में शिक्षकों के योगदान को सम्मानित करने के लिए प्रत्येक वर्ष 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है।

मौके पर शिक्षक हकीम उद्दीन अमीम आलम, गोविंदा कुमार, प्रतिभा गुप्ता, बिंदु कुमारी, संजीवानंद, उमेश प्रसाद यादव, शुभम कुमारी, पुरुषोत्तम कुमार,विंदुला कुमारी, रेहाना खातून, विभा कुमारी समेत दर्जनों की संख्या में बच्चे उपस्थित थे।

उत्क्रमित मध्य विद्यालय बड़की बढोना में प्रधानाध्यापक गौतम कुमार गुप्त की अध्यक्षता में शिक्षक दिवस पर संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें दर्जनों बच्चों ने अपनी प्रतिभा का जमकर प्रदर्शन किया इस मौके पर
शिक्षक मनीष कुमार,आशीष कुमार,लड्डू कुमार शर्मा,कुमारी साधना भारती,सोनी शर्मा,बुद्ध कुमार,शिक्षा सेवक कैलाश ऋषिदेव,धन्ना ऋषिदेवी,अनिल रजक,वकील रजक आदि उपस्थित थे। इसके अलावा महादेव लाल मध्य विद्यालय चौसा में प्रधानाध्यापक मंजू कुमारी, प्राथमिक विद्यालय बाकर टोला में प्रधानाध्यापक शबाना नाजनी, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय मधुरापुर मुसहरी में प्रधानाध्यापक अरुण कुमार जयसवाल, उत्क्रमित मध्य विद्यालय भीखा टोला में प्रधानाध्यापक रत्नेश कुमार,उत्क्रमित मध्य विद्यालय नवटोलिया घसकपुर, प्राथमिक विद्यालय खोखन टोला में प्रधानाध्यापक संजय कुमार,उत्क्रमित मध्य विद्यालय भवनपुरा बासा,प्राथमिक विद्यालय तेतरी टोला में प्रधानाध्यापक कल्याणी कुमारी, लालजी साह मध्य विद्यालय लौआलगान में प्रधानाध्यापक प्रमोद पासवान, मध्य विद्यालय लक्ष्मीनिया टोला में प्रधानाध्यापक शाहनवाज आलम, के नेतृत्व में भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Leave A Reply

Your email address will not be published.