• Others
  • शिक्षक प्रमोद पासवान बने जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष

    मधेपुरा प्रतिनिधि जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष के रूप में शिक्षक प्रमोद पासवान का नाम मनोनीत किया गया। जिसे लेकर उनके चाहने वाले शिक्षकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। जिला प्राथमिक शिक्षक संघ मधेपुरा के जिला अध्यक्ष अवधेश कुमार और प्रधान सचिव आशीष कुमार के द्वारा जारी पत्र में बताया गया कि


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    मधेपुरा प्रतिनिधि

    जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष के रूप में शिक्षक प्रमोद पासवान का नाम मनोनीत किया गया। जिसे लेकर उनके चाहने वाले शिक्षकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। जिला प्राथमिक शिक्षक संघ मधेपुरा के जिला अध्यक्ष अवधेश कुमार और प्रधान सचिव आशीष कुमार के द्वारा जारी पत्र में बताया गया कि बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ पटना के आदेशानुसार एवं जिला प्राथमिक शिक्षा मधेपुरा के द्वारा पूछे के स्पष्टीकरण का जवाब नहीं दिए जाने, लगातार संघ विरोधी आचरण एवं कार्य, शिक्षकों को गुमराह करने,अनाधिकृत अलग संगठन बनाने,संगठन के प्रोटोकॉल के विरुद्ध, जिला प्राथमिक शिक्षक संघ मधेपुरा के व्हाट्सएप ग्रुप पर चैट के माध्यम से इस्तीफा देने,जिला के सम्मानित शिक्षकों के साथ लगातार अभद्र व्यवहार करने जैसे अन्य को संघ विरोधी कार्य के लिए जाने के कारण जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के सभी पदाधिकारी की सर्वसम्मति से श्री कुमार संजय प्रताप को वरीय उपाध्यक्ष पद से तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करते हुए प्रमोद पासवान प्रधानाध्यापक मध्य विद्यालय लौआलगान को वरीय उपाध्यक्ष के पद पर पत्र निर्गत की तिथि से मनोनीत किया जाता है।

    प्रमोद पासवान के जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने पर संघ के प्रखंड अध्यक्ष कृष्ण गोपाल पासवान, उदाकिशुनगंज के अंचल सचिव ललन कुमार दीनबंधु, चौसा के अंचल सचिव बिरेन्द्र राय,प्रधानाध्यापक छविनाथ पासवान, गौतम कुमार गुप्त, विजय पासवान,अनिल कुमार, भैरवानंद योगी,दिनेश साह,राजेश राजन,सुभाष पासवान सुभाष कुमार सुमन,संजय कुमार, गंगाराम भारतीय, शिक्षक यहिया सिद्दीकी, संजय कुमार सुमन,जवाहर चौधरी,वसंत कुमार दर्जनों लोगों ने बधाई देते हुए हर्ष जाहिर किया।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    प्रतिमाह ₹.199/ - सहयोग कर कोसी टाइम्स को आजद रखिये. हम आजाद है तो आवाज भी बुलंद और आजाद रहेगी . सारथी बनिए और हमें रफ़्तार दीजिए। सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।