अमन कुमार / मधेपुरा/ सदर अस्पताल, मधेपुरा में शुक्रवार की रात एक महिला की सिजेरियन डिलीवरी के बाद संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की पहचान मुरलीगंज थाना क्षेत्र के जीतापुर राम सिंह टोला निवासी नीरज कुमार की पत्नी संजू कुमारी (32 वर्ष) के रूप में की गई है। इस घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर इलाज में गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया। माहौल तनावपूर्ण हो गया और अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई।
दो बच्चियों को जन्म देकर दुनिया से विदा हुई संजू : परिजनों के अनुसार संजू कुमारी को 18 अप्रैल की सुबह करीब 10:30 बजे प्रसव पीड़ा होने पर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शाम करीब 6:30 बजे उसने एक स्वस्थ बच्ची को नॉर्मल डिलीवरी के जरिए जन्म दिया। इसके बाद मौजूद नर्सों ने परिजनों को बताया कि संजू के पेट में एक और बच्चा है, लेकिन वह सामान्य तरीके से जन्म नहीं ले सकता।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पहले महिला को रेफर करने की बात कही गई, लेकिन कुछ ही देर में डॉक्टर प्रवीण कुमार के आने की सूचना दी गई और बताया गया कि ऑपरेशन यहीं पर किया जाएगा। इसके बाद परिजन संजू को ऑपरेशन थिएटर में ले गए, जहां डॉक्टर प्रवीण कुमार ने सिजेरियन डिलीवरी की और दूसरी बच्ची को भी सुरक्षित बाहर निकाला गया।

विज्ञापन
ऑपरेशन के बाद बिगड़ी तबीयत, नहीं बच सकी जान : परिजनों का आरोप है कि ऑपरेशन के तुरंत बाद डॉक्टर संजू को बिना देखरेख के छोड़कर चले गए और समय पर उचित चिकित्सा सहायता नहीं मिलने के कारण उसकी मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि अगर डॉक्टर ऑपरेशन के बाद भी स्थिति पर नजर बनाए रखते, तो संजू की जान बच सकती थी।
वहीं दूसरी ओर, सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. मिथिलेश ठाकुर ने बयान देते हुए कहा कि प्रारंभिक जांच में इलाज में किसी तरह की लापरवाही सामने नहीं आई है। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन के बाद संजू करीब चार घंटे तक सामान्य स्थिति में थी, लेकिन फिर अचानक उसका ब्लड प्रेशर गिरने लगा, जिससे उसकी मौत हो गई।
दो नवजात बच्चियों की हालत स्थिर : फिलहाल संजू की एक नवजात बच्ची को सदर अस्पताल के एसएनसीयू (SNCU) में रखा गया है, जबकि दूसरी को बेहतर इलाज के लिए जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। दोनों बच्चियों की हालत स्थिर बताई जा रही है।
इस दर्दनाक घटना से मृतका के परिजनों में कोहराम मचा है। संजू की मौत ने दो मासूम बच्चियों से उनकी मां का साया छीन लिया है। परिजनों ने प्रशासन से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
Comments are closed.