राजीव कुमार/गम्हरिया, मधेपुरा/गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व्यवस्था एवं मध्याह्न भोजन को सुदृढ़ करने को लेकर गम्हरिया प्रखंड के बभनी पंचायत में बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी अलीशा कुमारी एवं अंचलाधिकारी बुची कुमारी के द्वारा संयुक्त रूप से कई विद्यालयों एवं आंगनवाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया।
जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी अलीशा कुमारी ने बताया कि औचक निरीक्षण में जहां एक विद्यालय का विधि व्यवस्था सुदृढ़ मिला तो अन्य विद्यालयों में कमी पाई गई ।बताया गया कि टेकनारायण मध्य विद्यालय बभनी में वर्ग संचालन किया जा रहा था बच्चे की उपस्थिति संतोषप्रद नहीं थी ।प्रधानाध्यापक मृत्युंजय कुमार को बच्चों के अभिभावक के साथ बैठक कर शत-प्रतिशत उपस्थिति दिलवाने हेतु आदेश दिया गया ।
मध्य विद्यालय बभनी का औचक निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान वहां के बच्चों को मध्याह्न भोजन खिलाया जा रहा था जहां भोजन की भी जांच की गई।
बताया गया कि बभनी पंचायत के वार्ड नंबर 12 में आंगनवाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया गया जहां बच्चे बहुत कम उपस्थित थे ।सेविका अपने यूनिफॉर्म में नहीं थी सेविका को हिदायत दिया गया कि अपने यूनिफॉर्म में ही केंद्र का संचालन करें। बताया गया कि निरीक्षण के दौरान पारसमणि उच्च विद्यालय बभनी का भी निरीक्षण किया गया है एवं प्रधानाध्यापक से वार्ता कर विद्यालय में शैक्षणिक व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु नियमित रूप से बच्चों के अभिभावकों के साथ बैठक कर छात्र की उपस्थिति विद्यालय में बढ़ाने का निर्देश दिया गया है ।
प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी के द्वारा सभी प्रधानाध्यापकों एवं शिक्षकों को निर्देश दिया गया कि विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने एवं मध्याह्न भोजन में गड़बड़ी को सुधार करें अन्यथा अगले दिन निरीक्षण के दौरान यदि सभी चीजें सही नहीं पाए गए तो वैसे विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करते हुए विभाग को लिख दिया जाएगा।
प्रखंड विकास पदाधिकारी अलीशा कुमारी एवं अंचलाधिकारी के औचक निरीक्षण से गम्हरिया में शिक्षकों एवं आंगनवाड़ी केंद्र के साहिका एवं सेविका के बीच हड़कंप मच गया है ।वहीं शिक्षक कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं ।