सुपौल/ सदर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जिला मुख्यालय के चैती दुर्गा मंदिर के समीप शुक्रवार की शाम 12.7 ग्राम स्मेक के साथ 11 युवकों को गिरफ्तार किया है। जिसे शनिवार को न्यायिक हिरासत भेज दिया गया।
थानाध्यक्ष अरूण कुमार सिंह ने बताया गुप्त सूचना मिली कि चैती दुर्गा मंदिर से कुछ ही दूरी पर बांसबिट्टा में कुछ दिनों से आपराधिक प्रवृत्ति के युवकों का जमावड़ा लगता है। सूचना की सत्यापन के लिए जब छापेमारी की गई तो एक मचान पर कुछ युवक बैठे थे स्मेक पी रहे थे। पुलिस को देख सभी भागने का प्रयास किया। जिसे पुलिस बल द्वारा खदेड़ कर पकड़ा गया। तलाशी लेने पर डकहि घाट निवासी मो जियाउल के पास से 40 पुड़िया स्मेक जिसका वजन करीब 12.7 ग्राम है।
गिरफ्तार जियाउल, अंशु कुमार, आनंद यादव,अमन कुमार,विकास कुमार,राजा कुमार, मो इरशाद,किशोर कुमार शर्मा, राकेश कुमार,नीतीश कुमार, सुमन कुमार शामिल है। जिसने न्यायिक हिरासत भेज दिया गया।