सुपौल/ सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत बीणा गांव में सोमवार को बांसबाड़ी से एक अधेड़ महिला का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
मृतका की पहचान वार्ड नंबर 6 निवासी कुलदीप राम की 45 वर्षीय पत्नी रेखा देवी के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, रेखा देवी रविवार रात करीब 8 बजे अपनी बेटी से यह कहकर घर से निकलीं कि वह पड़ोस में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने जा रही हैं। लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटीं। बेटी और पुत्र खाना खाकर सो गए, यह सोचकर कि मां शादी से देर से लौटेंगी।
अगली सुबह जब मृतका सुबह 10 बजे तक भी घर नहीं लौटीं, तो परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। बाद में बेटी ने इस बात की जानकारी अपने मजदूर पिता को दी, जो काम पर गए थे।
इसी बीच सोमवार शाम करीब 4 बजे स्कूल से लौट रहे कुछ छात्रों की नजर बांसबाड़ी में पड़े महिला के शव पर पड़ी। शव देखकर छात्र घबरा गए और शोर मचाते हुए गांव वालों को सूचना दी। देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए।
स्थानीय लोगों का कहना है कि घटनास्थल की स्थिति देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि महिला के साथ दुष्कर्म किया गया हो। समाजसेवी राबेन मंडल ने तुरंत घटना की सूचना सदर थाना पुलिस को दी और इस जघन्य अपराध में शामिल आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग की।
पुलिस ने सोमवार शाम ही शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। सदर थानाध्यक्ष अनिरुद्ध प्रसाद ने बताया कि मृतका के पति की ओर से अभी तक कोई आवेदन नहीं दिया गया है, हालांकि पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है।














