Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को किया गया सम्मानित

- Sponsored -

मधेपुरा/ स्थानीय होली क्रॉस स्कूल चकला चौक में 10वीं व 12वीं कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया. यह कार्यक्रम 9:00 बजे से पुस्तकालय भवन में आयोजित किया गया .कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ भूपेंद्र मधेपुरा, विद्यालय सचिव गजेंद्र कुमार, प्राचार्य डॉक्टर वंदना कुमारी., निदेशक अरविंद सक्सेना व उप प्राचार्य सुरेश कुमार वर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.

विद्यालय सचिव गजेंद्र कुमार ने अतिथियों को पुष्पगुच्छ और शाऊल देकर मुख्य अतिथि डॉ मधेपुरी जी का स्वागत किया. दसवीं कक्षा में सर्वोच्च अंक पाने वाले विद्यालय टॉपर पलक तथा 90% से अधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं शांभवी,उज्जवल कुमार, छायांगी, संभव कश्यप, तनीषा सिंह, अनामिका, अनुष्का स्वामी, चांदनी, सूरज, विश्वजीत वानिया तथा 12वीं कक्षा के विज्ञान विभाग में विद्यालय टॉपर दिया आदि को मोमेंटो तथा सम्मान चादर प्रदान कर सम्मान किया गया.

विज्ञापन

विज्ञापन

दसवीं कक्षा के विद्यालय टॉपर पलक को 11000 का स्कॉलरशिप तथा 95% से ऊपर आने वाले को 6000 का स्कॉलरशिप 93 से 95% पाने वाले को 5000 तथा 90 से 93% पाने वाले को 3000 का 11वीं नामांकन के लिए स्कॉलरशिप देने की घोषणा की गई. इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ मधेपुरी ने छात्र-छात्राओं को अपनी प्रेरक बातों से न केवल उत्साहित किया बल्कि पढाई हेतु ज्ञान भी दिया.  उन्होंने इस अवसर पर डॉक्टर कलाम को याद करते हुए कहा कि छोटा लक्ष्य नहीं देखना चाहिए हमेशा बड़े सपने देखे और शिक्षकों की बात को ध्यान से पालन करें.

प्राचार्य डॉ. वंदना ने कहा कि प्रतिभाओं का सम्मान होना चाहिए क्योंकि यही बच्चे कल राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय फलक पर अपना परचम लहरा पाएंगे. उन्होंने कहा कि छात्रों को हमेशा शिक्षकों के मार्गदर्शन में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मेहनत करते रहना चाहिए. मौके पर शिक्षक सुरेश कुमार वर्मा, डॉक्टर घनश्याम यादव, दिनेश प्रसाद यादव, मोतिउर रहमान, मणि कुमार शर्मा और राजीव कुमार सिंह को भी पुरस्कृत व सम्मानित किया गया।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Leave A Reply