सिंहेश्वर,मधेपुरा/ बी.पी. मंडल इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने कॉलेज प्रबंधन पर कई आरोप लगाया है. इस बीच तीन प्रोफेसर के तबादले से शिक्षा व्यवस्था चरमराने के साथ साथ छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बताते हुए ट्रांसफर रोकने के लिए प्राचार्य से मांग किया.
जानकारी के अनुसार बीपी मंडल इंजीनियरिंग कॉलेज से तीन शिक्षकों का ट्रांसफर कर देने के बाद छात्रों ने प्राचार्य अरविंद कुमार अमर को आवेदन देकर बताया कि कॉलेज में सिविल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में पहले से ही शिक्षक की कमी है. केवल चार ही नियमित शिक्षक हैं. उसमें से भी दो का ट्रांसफर कर दिया गया है और अब लगभग कॉलेज में गेस्ट शिक्षक ही रह गये है. जो पढ़ाने में सक्षम नही है. इसलिए छात्रों ने प्राचार्य से मांग की है कि अभी जो ट्रांसफर हुआ है. उस पर तत्काल रोक लगा दिया जाय.
इस बाबत प्राचार्य अरविंद कुमार अमर ने बताया कि ट्रांसफर को रोकना मेरे अधिकार क्षेत्र में नही है. कुछ लड़के और स्थांतरित शिक्षक के द्वारा आरोप प्रत्यारोप किया जा रहा है. जिसके कारण महाविद्यालय का माहौल खराब किया जा रहा है. हालांकि महाविद्यालय में पदस्थापित सभी शिक्षक अच्छी शिक्षा देने के लिए कटिबद्ध है.
मौके पर छात्र अभिषेक रंजन, सुजीत कुमार, आदित्य कुमार, कौशल कुमार, विकास कुमार, अमर कुमार, रोशन कुमार, कुशेश्वर कुमार, सोनू कुमार, निशांत कुमार, राजेश कुमार, रजनीश कुमार, राजकुमार यादव, प्रिंस कुमार वर्मा, चुन्नी कुमारी, रत्नेश कुमार मंडल, पंकज कुमार, साहिल राज, अमन प्रकाश, विनोद कुमार महतो, अभिषेक बादशाह, शुभम कुमार, प्रेम कुमार, योगेश शाक्य, गुड्डू कुमार, विपिन कुमार मिश्रा, रमेश कुमार, प्रिंस कुमार मौजूद थे.