मधेपुरा/ बीएन मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा में संयुक्त छात्र संगठन ( एनएसयूआई,छात्र राजद आइसा, छात्र लोजपा रामविलास, युवा शक्ति, एआईएसएफ,भीम आर्मी ) के द्वारा “बीएनएमयू बचाओ छात्र न्याय आंदोलन” चौथे दिन थाली पीट कर छात्र अधिकार का भीख मांगा और ढोल नागरा पीट कर कुलपति जगाओ अभियान चलाया ।छात्र नेताओं ने विश्वविद्यालय प्रशासनिक परिसर के मुख्य गेट से ढोल नागरा और थाली बजा कर कुलपति डॉ प्रो बीएस झा के कार्यालय के तरफ़ बढ़ गए। आंदोलनकारी छात्र नेताओं को आते देख कुलपति कार्यालय के मुख्य गेट में ताला मार दिया गया इसके बाद छात्र नेताओं ने ढोल नगाड़ा बजाते हुए पूरे विश्वविद्यालय कैंपस में प्रदर्शन किया । बाद में छात्र नेता प्रशासनिक अधिकारियों के कार्यालय में प्रवेश किया जहां कुलसचिव डॉ प्रो बिपिन कुमार राय अपने कार्यालय में मौजूद थे। छात्र नेताओं ने कुलसचिव के समक्ष जमकर ढोल नगारा बाजया और थाली पीट कर छात्रों के मूलभूत सुविधाओं की मांग किया।
कुलसचिव और छात्र नेताओं में वार्ता के क्रम में ही कुछ छात्र नेताओं की नजर कुलसचिव कार्यालय के दीवाल पर लगा पूर्व महामहिम कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर के तस्वीर पर पर जिस पर छात्र नेता भड़क गए और विश्वविद्यालय प्रशासन पर आरोप लगाया कि दो माह पूर्व कुलाधिपति आसिफ़ मोहम्मद खान जब पदभार ग्रहण कर चुके हैं तो उनका तस्वीर नहीं लगा कर पूर्व राज्यपाल का तस्वीरें विश्वविद्यालय प्रशासन आखिर क्यों लगाए हैं ?छात्र नेताओं ने आरोप लगाया कि वर्तमान समय में बीएनएमयू प्रशासन असंवेदनशीलता के पराकाष्ठा पर इस कदर है कि कुलाधिपति का भी सम्मान नहीं कर रहे हैं ।

विज्ञापन
कुलसचिव से सवाल जवाब के बाद छात्र नेताओं ने प्रॉक्टर कार्यालय में प्रवेश किया जहां प्रॉक्टर डॉ बिमल सागर मौजूद थे। छात्र नेताओं ने प्रॉक्टर से भी सवाल किया।इसके बाद छात्र नेताओं ने डीएसडब्ल्यू ( छात्र कल्याण पदाधिकारी), सीसीडीसी, परिसंपदा पदाधिकारी और परीक्षा नियंत्रक के कार्यालय में थाली पीट और ढोल नगाड़ा बजाते हुए गया। छात्र नेताओं ने ढोल नगाड़ा के साथ प्रदर्शन करते हुए कुलपति कार्यालय के मुख्य द्वार पर छात्रों को संबोधन किया। छात्र नेताओं ने कहा कि वर्तमान कुलपति अहंकार और आतंक के सहारे भय और भ्रष्टाचार का माहौल समस्त विश्विद्यालय में बनाए हुए हैं ।छात्र हितों की मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर विगत एक सप्ताह से आंदोलन चल रहा है किंतु कुलपति एक बार भी छात्र नेताओं से संवाद स्थापित करने की इच्छा जाहिर नहीं किए जो दर्शाते है कि कुलपति कितने निरंकुश और असंवेदनशील है |
थाली पीट कर छात्र हितों की मूलभूत सुविधाओं की मांग सह ढोल नगाड़ा बजा कर कुलपति जगाओ अभियान में मुख्य रूप से एनएसयूआई के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक मनीष कुमार, छात्र राजद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष सोनू यादव, छात्र जदयू के विश्वविद्यालय अध्यक्ष निखिल सिंह यादव, आजाद समाज पार्टी के प्रदेश नेता अबूजर रहमान, भीम आर्मी के विश्वविद्यालय अध्यक्ष बिट्टू रावण, कुंदन आजाद, मनीष मेहरा सोनू अंबेडकर, आइसा के विश्वविद्यालय अध्यक्ष अरमान अली, एजाज अख़्तर, राजकिशोर राज,एनएसयूआई के अंकित झा,छात्र राजद के नीतीश कुमार, शैलेन्द्र कुमार सलमान खुर्शीद, मधुसूदन यादव, गौरव कुमार नीतीश कुमार, प्रशांत कुमार आदि मौजूद थे।