मधेपुरा/ छात्र जदयू कमिटी का विस्तार किया गया है। प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम जी के निर्देशानुसार ,जिला अध्यक्ष अभिमन्यु पटेल ने जिला कमिटी एवम प्रखण्ड अध्यक्ष की सूची तैयार कर, पूर्व मंत्री बिहार सरकार सह वर्तमान जिला अध्यक्ष जदयू, डॉ. प्रो. श्री रमेश ऋषिदेव जी की अध्यक्षता मे जिला कमिटी एवम प्रखण्ड अध्यक्ष की घोषणा कर पार्टी विस्तार किया ।
कमिटी विस्तार में जिला कमिटी और प्रखण्ड अध्यक्ष मिलाकर कुल 46 पदाधिकारी बनाए गए जिसमे 6 जिला उपाध्यक्ष, प्रधान महासचिव, 10 जिला महासचिव,18 जिला सचिव एवं 11 प्रखण्ड अध्यक्ष कि सूची डॉ. प्रो. श्री रमेश ऋषिदेव जी के द्वारा जारी किया गया ।

विज्ञापन
मौके पर उपस्थित जिला उपाध्यक्ष महेंद्र पटेल, छात्र जदयू बीएनएमयू अध्यक्ष निखिल सिंह यादव एवम अन्य जदयू नेता ने सभी मनोनित पदाधिकारियों को बधाई एवम शुभकामनाए दी।
गठन के बाद छात्र जदयू बीएनएमयू अध्यक्ष निखिल सिंह यादव ने सभी नव मनोनित पदाधिकारियों को बधाई दी और पार्टी के प्रति निष्ठापूर्वक कार्य करने का आह्वान किया ।अभिमन्यु पटेल ने कहा छात्र नेता आगामी 2025 विधान सभा चुनाव के लिए अभी से ही कमर कस ली है और फिर से जेडीयू का सरकार बनाने मे छात्र नेता का अहम भूमिका रहेगी ।
Comments are closed.