Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

मेडिकल कॉलेज का स्टेट टीम ने किया निरीक्षण, दिए निर्देश

- Sponsored -

सिंहेश्वर,मधेपुरा/जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का निरीक्षण राज्य स्वास्थ्य समिति पटना के दो सदस्यीय टीम द्वारा गुरुवार को किया गया. इस दौरान दोनों डॉक्टर मृत्यंजय कुमार, डॉक्टर नागेश्वर प्रसाद के द्वारा अस्पताल के लगभग सभी वार्डों का घूम- घूम कर निरीक्षण किया गया और इस दौरान मिलने वाले कमियों को दूर करने का निर्देश भी दिया.

इस दौरान बताया कि अस्पताल का निरीक्षण किया गया है. लेकिन कई कमियां हैं. जिसे दूर करने की आवश्यकता है. जो भी कमियां मिली है इसके लिए विभाग को जल्द से जल्द अपना रिपोर्ट सौंप देंगे. साथ ही अस्पताल में मैन पावर की काफी कमी बताई. इस दौरान बताया गया कि अस्पताल में संसाधनों की कमी है. जिसे दूर करने की अत्यंत आवश्यकता है. इस जांच में पानी की व्यवस्था, एसी खराब की व्यवस्था, डॉक्टरों की कमी, आईसीयू, इमरजेंसी वार्ड, ओपीडी की जानकारी लेने सहित कई डॉक्टरों से सघन पूछताछ भी किया. जहां जैसी कमी दिखी सभी जगह काफी बारीकी से लोगों को समझाते भी नजर आए.

विज्ञापन

विज्ञापन

बताया गया कि इमरजेंसी वार्ड में मरीज के परिजनों से डॉक्टर समय- समय पर आते है कि नही, दवाई दी जा रही है कि नही, सभी का व्यवहार कैसा है, सहित कई बिंदुओं पर पूछताछ की गई. जहां मरीज के परिजनों ने व्यवस्था ठीक होने की बात टीम को बताई. जिस वजह से इमरजेंसी विभाग से काफी संतुष्ट दिखे. महिला विभाग में प्रसव में कमी देखते हुए निर्देशित किया.

मौके पर सुप्रीटेंडेंट डॉक्टर मालती कुमारी, डॉक्टर अंजनी कुमार, सहायक अध्यापक डॉक्टर वीरेंद्र कुमार, एसआर डॉक्टर मनीष कुमार, डॉक्टर साहिल, डॉक्टर नवनीत कुमार, डॉक्टर प्रियरंजन भास्कर, सहायक प्राध्यापक पीएसएम डॉक्टर सहनवाज कासिफ जीएनएम, सहित अन्य स्टाफ मौजूद थे.

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Comments are closed.