खिलाड़ियों के लिए स्टेडियम और कलाकारों के लिए कला भवन तथा आडिटोरियम निःशुल्क उपलब्ध करवाया जाय : राहुल यादव
मधेपुरा/ बैडमिंटन खिलाड़ी के साथ हुई मारपीट की घटना पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मधेपुरा यूथ एसोसिएशन ने एक प्रेस रिलीज जारी किया है। मधेपुरा यूथ एसोसिएशन (माया) के अध्यक्ष राहुल यादव कहा है कि मधेपुरा में लाखों की लागत से इंडोर – आउटडोर स्टेडियम का निर्माण कराया गया उद्देश्य था जिले में खेल प्रतिभा को उभारना और उसे एक बेहतर खेल का माहौल उपलब्ध कराना।
कहा इसी तरह पूर्व सांसद शरद यादव ने जिले में कला संस्कृति के विकास के लिए प्रखंड स्तर पर अपने सांसद निधि से कला भवन का निर्माण कराया, तो बिहार सरकार ने भी हर जिले में ऑडिटोरियम का निर्माण करवाया है। लेकिन अधिकारियों ने खिलाड़ियों और कलाकारों के लिए बने भवनों को सिर्फ सरकारी और राजनीतिक कार्यक्रमों का आयोजन स्थल बनाकर रख दिया है। गरीब खिलाड़ियों से महीने महीने खेलने के नाम पर पैसे की उगाही हो रही है। साथ ही कला भवन तथा अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए बने स्थलों का भाड़ा भी इतना रखा गया है कि वहां पर कोई सांस्कृतिक गतिविधि नहीं हो पाती है। जिला प्रशासन के खिलाड़ी और कलाकारों के प्रति इस व्यवहार का माया कठोर निंदा करता है। बीते शनिवार को बीपी मंडल इंदौर स्टेडियम में घटी घटना जिला प्रशासन और प्रशासनिक अधिकारियों की खिलाड़ियों के प्रति नकारात्मक रुख को दर्शाता है। जिले के एक वरीय अधिकारी जो खेल के नोडल अधिकारी भी है उनके द्वारा खिलाड़ियों के साथ मारपीट किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। हम मांग करते हैं कि ऐसे अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई हो और उसे कम से कम खिलाड़ी और सांस्कृतिक गतिविधियों से दूर रखा जाए।
माया अध्यक्ष राहुल यादव ने कहा कि मधेपुरा यूथ एसोसिएशन , कलाभवन को कलाकारों के लिए और स्टेडियम को खिलाड़ियों के लिए निशुल्क उपलब्ध करवाने के लिए आंदोलन को तेज करेगा।