मधेपुरा/ पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय सुखासन मधेपुरा में दो दिवसीय शतरंज एवं हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें कटिहार जवाहर नवोदय के छात्र बड़ी संख्या में भाग ले रहे हैं ।खेल के प्रथम दिन उद्घाटन जवाहर नवोदय विद्यालय मधेपुरा के प्राचार्य मनोज कुमार झा के द्वारा किया गया।
इस दौरान छात्रों को संबोधित करते हुए प्राचार्य श्री झा ने कहा कि खेल से बच्चों में विकास का होता है उन्होंने बच्चों से आह्वान किया कि समय निकालकर वह खेल पर भी ध्यान दें जिससे उनका समुचित विकास हो। इस दौरान विद्यालय के अजय कुमार, शशिकांत सिंह, हिरदेश पांडे, डॉ. हरे राम कुमार, सारिका अरोड़ा, कविता कुमारी, पंकज कुमार, प्रणव, सीमा भारद्वाज, एसके सिंह, जितेंद्र बिष्ट, उर्मिला, भाषाउद्दीन अंसारी आदि ने बच्चों को खेल के प्रति जागरूक और संबोधित किया।
विद्यालय में एक्सटर्नल में निर्णायक के रूप में शतरंज से अनुज कुमार यादव, ओपी मुन्ना मौजूद थे जबकि हैंडबॉल की तरफ से रूपक कुमार रंजन, प्रहलाद कुमार और शारीरिक शिक्षक आशीष कुमार तिवारी उपस्थित थे ।