Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

विशिष्ट शिक्षक ने विद्यालय में लिया योगदान,समारोह आयोजित कर किया स्वागत

विशिष्ट शिक्षक जवाहर चौधरी ने स्कूल में बेहतर शिक्षण व्यवस्था करने की बात कही

- Sponsored -

मधेपुरा ब्यूरो
जिले के पुरैनी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय खेरहो चंदा में विशिष्ट शिक्षक जवाहर चौधरी ने योगदान दिया।योगदान के बाद विद्यालय परिवार द्वारा एक सम्मान समारोह आयोजित कर फूलमाला पहना कर एवं गिफ्ट प्रदान कर स्वागत किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार भारती ने की।

विज्ञापन

विज्ञापन


समारोह को सम्बोधित करते हुए विशिष्ट शिक्षक जवाहर चौधरी ने स्कूल में बेहतर शिक्षण व्यवस्था करने की बात कही।उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं लगता था कि इतने अच्छे विद्यालय में उनका स्थानांतरण होगा। इस विद्यालय की जितनी सराहना की जाए, वह कम है।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार भारती ने कहा कि श्रीचौधरी के योगदान से विद्यालय के शैक्षणिक कार्य में और गति मिलेगी।


मौके पर स्टेज प्रोग्रामर अरविंद कुमार सुमन,प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार भारती,शिक्षक बिपिन कुमार, सज्जन कुमार,बेगम खातून,अजय कुमार,पंकज कुमार गुप्ता,ग्रामीण चंदेश्वरी शर्मा,राजीव रंजन गांधी,डुग्गू गुप्ता, मंटू शर्मा,विपुल शर्मा, सिंटू शर्मा, विकास शर्मा, योगेंद्र शाह, विनोद शर्मा समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Leave A Reply