• Others
  • विशेष गहन पुनिरिक्षण 2025 का गम्हरिया से किया विधिवत शुरुआत

    राजीव कुमार/ गम्हरिया, मधेपुरा/ जिलाधिकारी तरनजोत सिंह रविवार को गम्हरिया प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभा भवन में विशेष पुनिरिक्षण कार्यक्रम 2025 का गम्हरिया से शुरुआत किया । इस दौरान डीएम ने पदाधिकारी कर्मी एवं बीएलओ के साथ बैठक किया .बैठक मे मौजूद बीएलओ और कर्मियों को एन्युमरेशन फार्म के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    राजीव कुमार/ गम्हरिया, मधेपुरा/ जिलाधिकारी तरनजोत सिंह रविवार को गम्हरिया प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभा भवन में विशेष पुनिरिक्षण कार्यक्रम 2025 का गम्हरिया से शुरुआत किया । इस दौरान डीएम ने पदाधिकारी कर्मी एवं बीएलओ के साथ बैठक किया .बैठक मे मौजूद बीएलओ और कर्मियों को एन्युमरेशन फार्म के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दिया।साथ ही बीएलओ को उनके कर्तव्यों के बारे में भी बिशेष रूप से अवगत कराया।

    विशेष पुनिरिक्षण कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालन करने को लेकर बताया गया कि 25 जून से लेकर 30 सितंबर 25 तक पूरा किया जाएगा ।बताया गया कि इस विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम में जो मतदाता 1 जुलाई 1987 से पूर्व जिनका जन्म हुआ है उनको अपने जन्म तिथि या निवास से संबंधित प्रमाण पत्र देना होगा जिस मतदाता का जन्म एक जुलाई 1987 से 2 दिसंबर 2004 के बीच हुआ है वैसे मतदाता को अपना एवं माता-पिता में से किसी एक का जन्म तिथि या निवास से संबंधित प्रमाण पत्र देना होगा बताया गया की 2 दिसंबर 24 के बाद जिसका जन्म हुआ है उसको मतदाता बने रहने के लिए अपना एवं अपने माता-पिता दोनों का जन्म एवं निवास प्रमाण पत्र देना अनिवार्य होगा, इसमें अपना निवास एवं जन्म तिथि को साबित करने के लिए निर्वाचन आयोग के द्वारा कुल 11 प्रकार के प्रमाण पत्र के बारे में बीएलओ को सूची उपलब्ध करवाया गया है.

    जिलाधिकारी मधेपुरा तरनजोत सिंह के द्वारा आज गम्हरिया में बीएलओ के साथ गम्हरिया के 15 नंबर बूथ के अंतर्गत क्षेत्र भ्रमण कर बीएलओ एवं मतदाता से मुलाकात कर इस पुनिरिक्षण से संवंधित जानकारी एवं महत्वता के बारे में बिशेष रूप से जानकारी दिया।

    इस दौरान मौके पर डीडीसी अनिल बसाक, एसडीएम संतोष कुमार, डिप्टी कलेक्टर संतोष कुमार सहित प्रखंड विकास पदाधिकारी लवली कुमारी,, प्रखंड नाजिर मनीष कुमार बीपीआरओ शुभम कुमार, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी रतन कुमार यादव, प्रखंड श्रम परिवर्तन पदाधिकारी अनीश राज, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी विक्की कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी पवन कुमार यादव सहित सभी बीएलओ एवं अन्य कर्मी मौजूद थे।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    प्रतिमाह ₹.199/ - सहयोग कर कोसी टाइम्स को आजद रखिये. हम आजाद है तो आवाज भी बुलंद और आजाद रहेगी . सारथी बनिए और हमें रफ़्तार दीजिए। सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    Prashant Kumar Avatar
    इस खबर पर आपकी कोई शिकायत या सुझाव हो तो हम तक अपनी बात पहुंचाये । मेल करें [email protected].
    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।