गणतंत्र दिवस को लेकर कदम में कदम मिला रहे हैं जवान
बीएन मंडल स्टेडियम में होगा मुख्य समारोह, नौ प्लाटून परेड में लेंगे हिस्सा
अफजल राज/ मधेपुरा/ गणतंत्र दिवस को लेकर बीएनएम स्टेडियम में प्रतिदिन रिहर्सल हो रहा है.जिला प्रशासन के नेतृत्व में आयोजित मुख्य समारोह में गणतंत्र दिवस परेड का पूर्वाभ्यास बीएनएम स्टेडियम में 15 जनवरी से चल रहा है जहाँ 24 जनवरी तक अभ्यास किया जायेगा. जिले के नौ प्लाटून मुख्य परेड का हिस्सा बनेंगे. प्रत्येक प्लाटून में 21 जवान व एक लीडर हैं.

विज्ञापन
कड़ाके की ठंड में रिहर्सल करने वाले प्लाटून में बीएमपी, स्काउट, गाइड, बिहार पुलिस व अन्य प्लाटून भाग ले रहे हैं. गणतंत्र दिवस दिवस पर विभिन्न विभागों की ओर से मनमोहक झांकियां भी तैयार की जा रही है. इसको लेकर बीएनएम स्टेडियम में तैयारी जोरों पर है. रिहर्सल के साथ ही समय सीमा में राष्ट्रगाण को पूरा करने का अभ्यास भी किया जा रहा है.
Comments are closed.