लालमोहन कुमार/जानकीनगर, पूर्णिया/ जानकीनगर नगर पंचायत क्षेत्र के महराजी पुल के दोनों साइड रोड पूरी तरह से जर्जर होकर गड्ढा हो गया था। जिस कारण से वाहन चालक को आने -जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। महाराजी पुल के दोनों गड्ढा के कारण से कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। महाराजी पुल के निकट वर्षों से बने खतरनाक गड्ढे को देखकर ऐसा लग रहा था कि अधिकारी व क्षेत्र के जनप्रतिनिधि बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहे हैं।वहीं स्थानीय ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए समाजसेवी रंजीत कुमार उर्फ चुन्ना के द्वारा निजी कोष से ईट का टुकड़ा मंगा कर महाराजी पुल के निकट जर्जर सड़क में बने गड्ढे में देकर रिपेयर करवाया गया ताकि गाड़ियों का आवागमन आसानी से हो सके।
समाजसेवी रंजीत कुमार उर्फ चुन्ना ने जानकारी देते हुए बताया कि महाराजी पुल के निकट दोनों साइड सड़क काफी जर्जर हो गया था और पुल के दोनों साइड गड्ढा भी हो गया था जिसके कारण गाड़ी वगैरह को आने जाने में काफी कठिनाई होती थी। यदि उस होकर बड़ी गाड़ी आ जाती तो कभी भी बड़ी दुर्घटना होने की संभावना थी।मैंने अपने निजी कोष से 12 हजार रुपए खर्च कर ईट का टुकड़ा मंगा कर गड्ढे में डालकर सड़क को रिपेयर कर गाड़ी को आने जाने के लिए बनवाया है।साथ ही उन्होंने बताया कि महाराजी पुल के साथ-साथ जानकीनगर नगर पंचायत के अन्य जगह की सड़क पर भी ईट का टुकड़ा देकर रिपेयर करवाया गया है।