अररिया/ जिले के नरपतगंज सीमावर्ती क्षेत्र पथराहा वार्ड संख्या-13 में एसएसबी एवं तस्कर के बीच मुठभेड़ हुई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एसएसबी 56 वीं वाहिनी के कमांडेंट सुरेन्द्र बिक्रम को गोली लगी है। वहीँ एक तस्कर को भी गोली लगने की बात सामने आ रही है।

विज्ञापन
घटना में घायल कमांडेंट को फारबिसगंज स्थित अलख बाबू के हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया,स्थिति नाजुक देख डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है। वही तस्कर को गोली लगने की बात सामने आई है, उसे भी फारबिसगंज से पूर्णिया रेफर किये जाने की बात कही जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार कमांडेंट सुरेंद्र विक्रम घूरना से पथराहा बीओपी के तरफ जा रहे थे। गुप्त सूचना मिली थी कि तस्कर भारी मात्रा में चार चक्का वाहन से गांजा लेकर आ रहा है । सूचना पर पिलर संख्या 191 से सटे भारतीय क्षेत्र सीमा रोड जटवारा पुल के पास कमांडेंट श्री विक्रम ने जवानों को आदेश देकर पूरब दिशा से आ रहे चार चक्का वाहन को रोक कर जांच करने के लिए कहा,उसी क्रम में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। भीड़ इकट्ठा होते ही जवानों पर हमला बोल दिया । उसी दरमियान तस्कर के द्वारा गोली चला दी गई, जिससे श्री विक्रम घायल हो गए।
जवाबी फायरिंग में एक तस्कर को भी गोली लगने की बात सामने आ रही है। मामले को लेकर असिस्टेंट कमांडेंट दीपक कुमार के द्वारा घूरना ओपी में आवेदन देकर 4 चार लोगों को नामजद एवं अन्य अज्ञात सैकड़ों लोगों पर मामला दर्ज कराया है। वहीं घूरना ओपी अध्यक्ष राजनंदनी मामले की जांच में जुट गई हैं।
Comments are closed.