अंसार आलम/चौसा, मधेपुरा/ चौसा में रविवार की देर शाम थाना क्षेत्र के चौसा पूर्वी के अभिया टोला चौक पर एक मजदूर से गांजा पिलाने एंव रंगदारी पैसा मांगने के दौरान मना करने पर स्मैकर तेज धारदार चाकू से मजदूर पर हमला कर दिया. घटना के बाद मजदूर लहू लुहान होकर जमीन पर गिर गया, तत्पश्चात ग्रामीणों ने पंचायत के जनप्रतिनिधि को इसकी सूचना दी सूचना पर ग्राम पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मदन मंडल एवं सरपंच चंदेश्वरी ठाकुर ने घटनास्थल पहुंचकर लहूलुहान अवस्था में मजदूर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौसा में भर्ती कराया गया. जख्मी मजदूर जय प्रकाश मेहरा के पुत्र वीरेंद्र मेहरा उम्र 28,चौसा थाना क्षेत्र के चौसा पूर्वी पंचायत अंतर्गत कृष्णा टोला वार्ड 3 का बताया गया है. तत्पश्चात चौसा के इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष रवि कुमार पासवान ने दलबल के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती मजदूर से घटना की जानकारी ली. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटनास्थल पहुंचकर घटना की संपूर्ण जानकारी इकट्ठा किया जा रहा है दोषी व्यक्ति पर कार्रवाई की जाएगी.
Comments are closed.