सिंहेश्वर,मधेपुरा/देवाधिदेव महादेव मंदिर परिसर में शनिवार को दोपहर बाद जिला पदाधिकारी विजय प्रकाश मीणा पहुंचे. इस दौरान डीएम ने बाबा भोलेनाथ कि पूजा भी की. सबसे पहले डीएम शिवगंगा पोखर पर गये जहां शिवगंगा के जीर्णोद्धार को लेकर चर्चा किया गया. शिवगंगा पोखर के चारों ओर स्टील वेरीकेटिंग करने, पर्याप्त संख्या में पेड़ पौधे को लगाने, शिवगंगा के बीच में बाबा भोलेनाथ की प्रतिमा स्थापित करने की बात कही गई. और फिर मंदिर जाने के क्रम में पुराने नियंत्रण कक्ष के तरफ बने पुराने धर्मशाला को हटाकर नवनिर्माण करायें जाने पर चर्चा की गयी.
मंदिर के चारों ओर के बाहरी छत क्षतिग्रस्त होने, परिसर का टाइल्स फिसलनदार और धुप में काफी गर्म होने कि बात न्यास सदस्यों के द्वारा बतायी गई. जिसपर डीएम ने जल्द से जल्द आर्किटेक्ट को बुलाकर प्रारूप तैयार कराने को कहा गया. जबकि मंदिर के पुरे बाहरी परिसर सहित पार्किंग की ओर से मंदिर आने वाले रास्ते में उच्च क्वालिटी का पत्थर लगाये जाने पर चर्चा की उन्होंने कहा कि यह पत्थर लगाये जाने के बाद मंदिर कि रौनक खुल जायेगी. जिसके बाद कंट्रोल रूम पहुंचकर सावन से पहले लगाये गए नए सीसीटीवी कैमरों की जांच किया. इसके बाद प्रतिमा सिंह धर्मशाला के कमरे को खुलवाया और स्थिति को देख न्यास कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिया. मंदिर परिसर से फुटकर दुकानों को तत्काल सिफ्ट किये गये स्थल पर पहुंच स्थल को काफी अच्छा बताते हुए कहा कि तत्काल सभी दुकानदार यहां रहे जब पक्का मकान बन जायेगा तब वहां सभी को सिफ्ट किया जायेगा. वही मंदिर परिसर में बचे स्थाई दुकानदारों को भी नोटिस देकर हटाने के लिए निर्देशित किया गया. यह भी कहा कि मंदिर परिसर में एक भी फुटकर दुकान नहीं रहने से मंदिर का रौनकता में चार चांद लग जायेगा. मंदिर के आसपास जितनी भी न्यास भुमि है सीओ के द्वारा नक्शा तैयार कर देने की बात कही गई. जबकि न्यास कि जहां भी भुमि है सभी का विस्तृत जानकारी देने के लिए कहा. जानकारी मिलने के सभी न्यास के भुमि को पिलर और वाउंडरी करने कि दिशा में कार्य किया जायेगा.

विज्ञापन
बातों बातों में डीएम ने बताया कि सिंहेश्वर वासियों के लिए काफी खुशी की बात है कि सिंहेश्वर को बाईपास की सौगात मिल गयी है. उन्होने यह भी बताया कि इस बायपास के लिए लगभग दो महिनों से काफी प्रयासरत था. अब जाकर इस दिशा में सफ़लता मिली है. हालांकि अभी बाईपास नारियल विकास बोर्ड तक ही है. जिसे आगे तक ले जाने कि कोशिश की जा रही है. वही दुसरी तरफ डीएम ने सीओ आदर्श गौतम, प्रभारी थानाध्यक्ष रामेश्वर साफी को मुख्य बाजार के जाम से छुटकारा दिलाने के लिए एक सप्ताह के अंदर सड़क किनारे के अतिक्रमण को खाली कराने के लिए कहा. जिससे जाम से छुटकारा मिल सके.
डीएम ने यह भी कहा कि जितनी समस्या या जो भी कार्य करवाने है उसे न्यास के बैठक में जरुर उठाये. मौके पर एसडीओ सह सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति सचिव धीरज कुमार, न्यास सदस्य मदन मोहन सिंह, विजय सिंह, संजीव ठाकुर उर्फ मुन्ना बाबा, प्रबंधक अभिषेक आनंद, लेखापाल राकेश श्रीवास्तव, पूर्व सदस्य कन्हैया ठाकुर, लाल बाबा, मनोज ठाकुर सहित अन्य मौजूद थे.
Comments are closed.