भागलपुर ब्यूरो
जिले के नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत भ्रमरपुर निवासी मनीष कुमार ने अमरेंद्र कुमार से बगीचा का सूखा पेड़ खरीदा है। पेड़ काटने के लिए वह मजदूरों को साथ लेकर बगीचा गया। बगीचा जाने पर उसके साथ मारपीट की घटना हुई। इस बारे में उसने भवानीपुर थाना में प्राथमिकी किया है ।
मनीष ने बताया कि भ्रमरपुर गांव का संजय यादव, मनोज यादव, अजय यादव, विकास मिस्त्री, प्रियांशु कुमार, अंशु कुमार और बीरबन्ना गांव का मृत्युंजय यादव हथियार से लैस होकर बगीचा पहुंच गया। पेड़ काटने से रोका और गोली भी चला दिया। गोली मनीष के भाई राजेश के बगल से होते हुए निकल गया। मनीष ने आवेदन में लिखा है कि मजदूर को वहां से भगा दिया गया और कहां की यदि यहां से लकड़ी लेना है तो पाँच लाख रूपये का रंगदारी देना पड़ेगा।
भवानीपुर थाना अध्यक्ष महेश कुमार ने कहा कि प्राथमिकी के अनुसार जांच पड़ताल किया जा रहा है।