मो० मुजाहिद आलम / कुमारखंड, मधेपुरा/कुमारखंड थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर चंडीस्थान पंचायत स्थित लक्ष्मीपुर गांव में बुधवार को सुबह करीब 4 बजे बिजली के शार्ट सर्किट से लगी आग से 4 परिवारों का चार घर समेत हजारों की संपत्ति जलकर खाक हो गया।

विज्ञापन
बताया गया कि मो० शरीफ का एक घर घर में रखें बर्तन, मवेशी का चारा समेत अन्य सामान जलकर राख हो गया। जबकि मो ० जमाल का एक घर घर में रखे बर्तन,फर्नीचर का सामान, कपड़ा सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया। वही मो० जकिर का एक घर घर में रखे मवेशी का चारा जलावन अन्य सामान जलकर राख गया।
जबकि मो० शमशेर का एक घर घर में रखे मवेशी का चारा, बर्तन, कपड़ा करीब हजारों रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गया। दमकल और स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह आग पर काबू पाया गया। आग की चपेट में आने से 4 घर समेत हजारों रुपए की संपत्ति जलकर खाक हो गया।
Comments are closed.