अमन कुमार/मधेपुरा/ जिले में बढ़ती ठंड ने लोगों की समस्या बढ़ा दी है खासकर बुजुर्गों को बेहद ही ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। शुक्रवार को घना कोहरा और कंपकपाती ठंड ने लोगों को घर में दुबक ने के लिए मजबूर कर दिया सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा जबकि आसपास अलाव जलते दिखे।
मौसम विशेषज्ञों की मानें तो आने वाले चार- पांच दिनों तक यह स्थिति बनी रहेगी. ऐसे में पछिया हवा और कोहरे के साथ कड़ाके की हाड़ कंपाने वाली ठंड से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. लोग ठंड से जान बचाने के लिए घर में दुबकने की मजबूर हो गए हैं लगातार धूप नहीं निकलने से शुक्रवार को भी दिनभर कुहासा छाया रहा.
बाजार में गर्म चीजों की बढ़नी लगी मांग: ठंड की वजह से अब बाजारों में गर्म कपड़े और वस्तुओ की मांग बढ़ने लगी है.हीटर,गीजर जैसे सामानों की डिमांड बढ़ गई है. मौसम के बदले मिजाज से बाजार में रजाई व कंबल की मांग भी जोर पकड़ने लगी है ।मौसम के करवट बदलते ही लोगों ने बाजार में रजाई व कंबल की खरीदारी करनी शुरू कर दी है.