राजीव कुमार/गम्हरिया(मधेपुरा)। वर्ल्ड बायो फ्यूल दिवस 2023 को लेकर गुरुवार को प्रखंड के औराही में शिवांश बायो एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर और गम्हरिया प्रखंड प्रमुख शशि कुमार ने किसानों के साथ बैठक की। इसमें एमसीएल कंपनी और प्रोजेक्ट के बारे में किसानों को बताया गया।
डायरेक्टर शशि कुमार ने किसानों को कहा कि वह खुद किसान परिवार से हैं इसलिए किसानों के दुख और दर्द को समझते हैं। कहा कि उन्होंने एक प्रोजेक्ट लाया है जिससे किसानों की आमदनी दोगुनी होगी। यह कंपनी किसानों की दशा और दिशा भी तय करेगी। यह कंपनी किसानों और प्रकृति दोनों के लिए काम करती है। उन्होंने कहा कि इस कंपनी का विजन साल 2030 तक ईंधन के क्षेत्र में देश को आत्म निर्भर बनाना है।
कहा कि एमसीएल कंपनी के सभी प्रोजेक्ट्स पूरी तरह गांवों, किसानों और प्रकृति के हित में हैं। कंपनी किसानों से सीधे संपर्क कर उनसे कच्चा माल लेगी और उन्हें भुगतान करेगी जिससे किसानों की आय दोगुनी होगी। किसानों के चेहरे पर मुस्कान लाना कंपनी का उद्देश्य है। बताया गया कि अभी तक किसानों के द्वारा जिस कच्चा माल को जला दिया जाता था या फिर उन्हें किसी माध्यम से नष्ट कर दिया जाता था अब किसान उस कच्चा माल को बेचकर आय अर्जित करेंगे।
बैठक में प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों किसान और गणमान्य लोग मौजूद थे।