अफजल राज@पुरैनी,मधेपुरा
पुरैनी मुख्यालय स्थित बीआरसी परिसर में नया बीईओ शशीकांत कुमार अलबेला ने रविवार को पदभार ग्रहण किया। इसके पूर्व जनार्दन प्रसाद निराला पुरैनी में बीईओ के पद पर प्रभार मैं थे और बहुत कम समय महज चार महीने ही बीईओ पद के प्रभार में रहे।जनार्दन प्रसाद निराला की उपस्थिति में नया बीईओ शशीकांत कुमार अलबेला ने पदभार ग्रहण किया।
पदभार ग्रहण करने के बाद नया बीईओ चंद्रशेखर मिश्रा ने कहा प्रखंड क्षेत्र में शिक्षा में कसावट लाना उनकी पहली प्राथमिकता है। क्षेत्र के सभी स्कूलों का जल्द निरीक्षण करने के साथ प्रखंड के सभी स्कूलों को दुरुस्त व बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाने विशेष प्रयास करने की बात कही है।
मौके पर शिक्षक सुरेंद्र कुमार, सुबोध कुमार सुधीर, अभय कुमार, संजय कुमार राम, रंजीत कुमार, मुकेश कुमार, लेखापाल अनुतन कुमारी, अवधेश आर्या, राजेश कुमार, संजीव कुमार सिंह, अजय कुमार, श्रीनिवास कुमार, अखिलेश कुमार, निरोध यादव,पूर्व मुखिया पुष्परंजन कुमार सहित अन्य मौजूद रहें।