मधेपुरा/ किरण पब्लिक स्कूल में नवरात्रि के पावन अवसर पर ‘शक्ति उत्सव’ नामक एक भक्तिमय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के बच्चों ने पूरे उत्साह और पारंपरिक वेशभूषा में भाग लिया। यह आयोजन भारतीय संस्कृति और परंपरा की झलक पेश करते हुए भक्ति और उल्लास से सराबोर रहा।
कार्यक्रम की शुरुआत अत्यंत शुभ तरीके से हुई। इस अवसर पर विद्यालय के नौ कन्याओं ने दीप प्रज्वलन कर उत्सव का उद्घाटन किया। यह परंपरा नारी शक्ति के सम्मान और देवी दुर्गा के आगमन का प्रतीक थी।

विज्ञापन
उत्सव के दौरान विद्यालय का प्रांगण रंगीन और जीवंत हो उठा। बच्चों ने एक से बढ़कर एक भक्तिगीतों पर मनमोहक प्रस्तुतियां दीं, जिसने पूरे माहौल को आध्यात्मिक बना दिया। इसके बाद, छात्रों ने पारंपरिक डांडिया और गरबा नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। पारंपरिक ड्रेस में सजे छात्र-छात्राओं ने जब एक साथ लय में डांडिया और गरबा किया, तो ऐसा लगा मानो पूरा वातावरण मां दुर्गा की भक्ति में डूब गया हो। दर्शकों और शिक्षकों ने तालियों से उनका उत्साह बढ़ाया।
इस अवसर पर विद्यालय निदेशिका किरण प्रकाश ने इस सफल आयोजन के लिए सभी प्रतिभागियों और शिक्षकों की सराहना की। उन्होंने कहा इस तरह के कार्यक्रम बच्चों को अपनी संस्कृति से जोड़े रखने और सामुदायिक भावना को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
‘शक्ति उत्सव’ किरण पब्लिक स्कूल के लिए एक यादगार आयोजन रहा। कार्यक्रम विद्यालय पीआरओ दिलखुश कुमार के मार्गदर्शन में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ. वही इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य ओम कुमार, चन्द्रशेखर पांडे, किशोर कुमार, सुधीर कुमार, मोहम्मद सूफियान, अनुज कुमार, हरिनारायण यादव, गौतम कुमार, अमित कुमार, सौरभ सुमन , रूपेश कुमार एवं सभी शिक्षक एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
Comments are closed.