मोहम्मद मुजाहिद आलम@कुमारखंड,मधेपुरा
कुमारखंड प्रखंड के पुरैनी पंचायत से 3 युवाओं ने 4200 किमी का शहीद-ए-आजम भगत सिंह स्मृति यात्रा पूरा होने के बाद कुमारखंड पहुंचते ही पूर्व मंत्री डॉ रमेश ऋषि देव, प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार गांधी समेत जदयू के दर्जनों कार्यकर्ताओं और स्थानीय ग्रामीणों ने इस इतिहासिक यात्रा को पूरा करने वाले तीनों युवाओं को गर्मजोशी के साथ स्वागत फूल माला पहनाकर किया।
बताया गया कि एंटी क्राइम एंटी करप्शन ट्रस्ट द्वारा शहीदे आजम भगत सिंह स्मृति यात्रा 18 मार्च को कुमारखंड के पुरैनी पंचायत से यात्रा की शुरुआत की गई थी। भारत के 5 राज्य बिहार, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब होते हुए भगत सिंह स्मृति यात्रा पूरा कर मधेपुरा और बिहार का नाम रोशन किया।
यात्रा के टीम के सदस्य रूपेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में विवेक कुमार, कलित कुमार ने यात्रा में शामिल होकर 4200 किमी का सफर तय कर कुमारखंड वापस लौटते ही दर्जनों लोगों ने फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया।
मौके पर पत्रकार मुजाहिद आलम, शाहिद हुसैन, विपिन बाबू, प्रोफेसर प्रमोद यादव,उमाशंकर चौधरी, कुमुद मिश्रा, मोहम्मद इस्लाम, मोहम्मद ईशा, रतन यादव, विनोद यादव, सुमंधु दास अन्य लोगों मौजूद थे।