• Others
  • कलासन में सात दिवसीय स्काउट एवं गाइड प्रशिक्षण शिविर का समापन्

    चौसा, मधेपुरा/चौसा प्रखंड के रघुनाथ विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कलासन में चल रहे सात दिवसीय स्काउट एवं गाइड प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिसमे स्काउट एवं गाइड ने शिविर प्रशिक्षण के दौरान प्राकृतिक आपदा में बचाव करना, सार्वजनिक सम्पत्ति की देख-रेख करना एवं टैन्ट बनाकर रहना आदि बिन्दुओं का प्रशिक्षण दिया गया। मौके पर


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    चौसा, मधेपुरा/चौसा प्रखंड के रघुनाथ विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कलासन में चल रहे सात दिवसीय स्काउट एवं गाइड प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिसमे स्काउट एवं गाइड ने शिविर प्रशिक्षण के दौरान प्राकृतिक आपदा में बचाव करना, सार्वजनिक सम्पत्ति की देख-रेख करना एवं टैन्ट बनाकर रहना आदि बिन्दुओं का प्रशिक्षण दिया गया।

    मौके पर प्रधानाध्यापक राजेन्द्र प्रसाद यादव ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि स्काउट एंड गाईड खेल के माध्यम से शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक,नैतिक, चारित्रिक आदि का विकास करवाने का कार्य करता है। प्रशिक्षण बाद बच्चे राष्ट्रसेवा, मानव सेवा सहित अन्य सामाजिक कार्यो को नि:संकोच सेवा भाव के साथ करते हैं। जबकि स्काउट एंड गाईड पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, पल्स पोलियो, स्वच्छता आदि राष्ट्रीय कार्यक्रमों में सहयोग करती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के शिक्षक विजय राम ने की।

    स्कूली छात्र-छात्राओं ने समारोह के दौरान नुक्कड़ नाटक, गीत संगीत, फिल्मी गीतों पर नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति देकर उपस्थित शिक्षकों, अभिभावकों और सहपाठियों का खूब मनोरंजन किया। बाद में छात्राओं द्वारा आयोजित वन भोज में विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद आगंतुकों ने लिया।

    सीनियर स्काउट गाइड के प्रशिक्षक अमित कुमार व दुखी कुमार ने सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में बच्चों को बिना बर्तन के भोजन, गांठ बंधन, मीनार निर्माण, साहसिक कार्य, तम्बू व पुल निर्माण आदि की बारीकियों को सिखाया। बच्चों ने एक कदम स्वच्छता की ओर नाटक का मंचन कर स्वास्थ्य एवं स्वच्छता का संदेश देते हुए खुले में शौच करने वाले लोगों पर तंज कसा।

    इस अवसर पर शिक्षक कमलेश कुमार मरांडी, ममता कुमारी, अजय कुमार, ज्ञान प्रकाश, राजेश कुमार सिंह, संजीव कुमार,विष्णुकांत पासवान,जितेंद्र कुमार,अमरेंद्र कुमार मुख्य अतिथि के रुप में प्रोफेसर नवल किशोर जायसवाल, परमानंद प्रसाद यादव, सोनू कुमार, मिथुन कुमार, मनोज कुमार कुशवाहा,श्रवण कुमार,रामानंद गुप्त, नेहा कुमारी, साक्षी कुमारी, आकांक्षा राज, बुद्धदेव कुमार समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    Prashant Kumar Avatar
    इस खबर पर आपकी कोई शिकायत या सुझाव हो तो हम तक अपनी बात पहुंचाये । मेल करें [email protected].
    Your Insights Matter - Let's Discuss This Together