रणजीत सुमन/ मुरलीगंज,मधेपुरा/जिले के मुरलीगंज प्रखण्ड क्षेत्र के रामपुर पंचायत वार्ड दस में एक वृद्ध व्यक्ति की लाश मिलनें से क्षेत्र में सनसनी फैल गई ।
जानकारी अनुसार प्रखण्ड क्षेत्र के जोरगामा पंचायत वार्ड दस निवासी पचपन वर्षीय राजू पासवान जो कि विगत दो वर्षों से जीवन सिंह के पास नौकरी करता था और जीवन सिंह का पोखर का चौकीदारी करते थे रोजाना घर जाकर खाना खाकर फिर पोखर पर आ जाते थे ।दो दिन पहले से राजू पासवान अपने घर नहीं गया था।
बताया गया कि पीड़ित परिवार के लोगों द्वारा दो दिन से काफी खोजबीन किया गया लेकिन बुजुर्ग का पता नही चल पाया। परिवार के लोगों द्वारा बुधवार को मुरलीगंज थाना में लिखित आवेदन भी दिया गया था।इसी बीच अहले सुबह गुरूवार को जीवन सिंह के पोखर में लाश को कुछ लोगों ने देखा । बाद में यह जानकारी पूरे क्षेत्र में आग के तरह फैल गई।
दबी जुबान से लोगों ने बताया कि आसपास चर्चा है कि मृतक की बहु का जीवन सिंह से अवैध संबध था ।मृतक दोनों का बाधक बन रहा था शायद इसी वजह से इनकी हत्या कर दी गई। जानकारी पाकर घटनास्थल पर मुरलीगंज पुलिस पहुंच कर छानबीन जारी कर दिया है।