अफजल राज/पुरैनी ,मधेपुरा/ पुरैनी थाना क्षेत्र के गणेशपुर पंचायत के तीनटैंया बहियार डुमरैल से 19 वर्षीय एक किशोरी का दरिंदों ने गला दबाकर हत्या कर दी थी। घटना की जांच के लिए शनिवार को डीएसपी सतीश कुमार तीनटैंया बहियार डुमरैल पहुंचे और अपने स्तर पर गहनता से घटना के बिंदुओं पर नजर डाली ।
निरीक्षण करने के बाद एसडीपीओ सतीश कुमार ने कहा कि भागलपुर से विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम आ रही है।मामले का हर एक बिंदुओं पर गहन जांच की जाएगी।जल्द ही मामले का उद्भेदन कर जो भी आरोपी होंगे उन्हें सलाखों के पीछे भेज दिया जाए।

विज्ञापन
बता दें कि तीनटैंया बहियार डुमरैल में शुक्रवार की सुबह युवती की हत्या कर शव मकई खेत में फेंक दिया। दुष्कर्म करने में विफल रहने पर घटना को अंजाम दिया गया था। लड़की हर दिन की तरह शुक्रवार की सुबह भी घर से नाश्ता लेकर बासा के लिए निकली। जब नाश्ता लेकर वह पिता के पास घंटों तक नहीं पहुंची तो पिता ने घर पर फोन किया। घर से बताया कि किशोरी नाश्ता के लिए उनके पास ही गई है। इसके बाद पिता तीनटैंया बहियार डुमरैल वाले रास्ते से पुत्री को खोजने के लिए झंडापुर से निकला इसके बाद खोजते खोजते जैसे ही तीनटैंया बहियार के पास पहुंचा तो देखा कि रास्ते पर किशोरी का चादर फेंका हुआ है उसके बाद अगल-बगल खोजने लगा तब मकई के खेत तरफ उसकी चप्पल फेंकी हुई मिली इसके बाद मकई के खेत में अंदर जाकर देखा तो देखा कि किशोरी मृत पड़ी हुई है।
मौके पर डीएसपी के साथ पुरैनी थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह, एएसआई केडी यादव और कमांडो टीम मौजूद थे।
Comments are closed.