मो० मुजाहिद आलम/कुमारखंड, मधेपुरा/ कुमारखंड प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बहुउद्देशीय सभागार भवन में सोमवार एसडीएम धीरज कुमार सिन्हा ने जन वितरण प्रणाली दुकानदार के साथ बैठक किया। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रूपेश कुमार ने किया।
बैठक में भाग लिए सदर अनुमंडल पदाधिकारी धीरज कुमार सिन्हा ने सभी जन वितरण प्रणाली दुकानदार को संबोधित करते हुए का 30 जून तक हर हाल में आधार सीडिंग का कार्य पूर्ण कर लेंगे। उन्होंने कहा जिनका आधार सीडिंग नहीं हुआ है उनका खाद्यान्न बंद कर दिया जाएगा। सूची के अनुसार आधार सीडिंग का कार्य पूर्ण करेंगे। वैसे डीलर जो समय पर खाद्यान्न वितरण नहीं करते हैं या वितरण कम किया जाता है तो उनका लाइसेंस रद्द किया जाएगा। आधार सीडिंग कार्य पूर्ण करने के लिए प्रमाण पत्र सभी डीलरों से लिया गया।
डीलर सुधीर कुमार ठाकुर ने कहा पोस मशीन में बार-बार तकनीकी खराबी की वजह से वितरण करने में परेशानी हो रही है। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रूपेश कुमार ने डीलरों की समस्याओं से एसडीएम को अवगत कराते हुए कहा कुमारखंड प्रखंड 3 जिले के सीमा से सटा हुआ हैं। अन्य जिले में उसना चावल मिलने की वजह से कई उपभोक्ता अन्य जिले में खाद्यान्न के उठाव कर लेते हैं। जिससे जन वितरण प्रणाली दुकानदार को परेशानी हो रही है। सीमा क्षेत्र के डीलरों को उसना चावल की व्यवस्था कराया जाए।
एसडीएम धीरज कुमार ने सभी बिंदुओं पर बारी बारी से डीलरों की समस्याओं को सुनते हुए जल्द निदान करने की आश्वासन दिया। उन्होंने सभी डीलरों को सख्त लहजे में कहा खाद्यान्न वितरण में लापरवाही या आधार सीडिंग में लापरवाही करने वाले डीलर पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
मौके पर एसडीएम धीरज कुमार सिन्हा, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रूपेश कुमार, कार्यालय सहायक श्याम कुमार, कुशेश्वर कौशिक, डेजी कुमारी, रामकुमार पोदार, नंदन कुमार, प्रमोद राम, शंकर कुमार, सरवन कुमार, प्रकाश कुमार, नवल कुमार सिंह, तबस्सुम आरा, मोहम्मद नसीम, प्रवीण कुमार, रिंकू कुमारी, संजीव कुमार सौरव, बेचन भगत, कविता कुमारी, रोशन कुमार, नीतू कुमारी, गोपाल कुमार, विभा कुमारी, रीना कुमारी, ममता कुमारी समेत दर्जनों जन वितरण प्रणाली दुकानदार बैठक में मौजूद थे ।