लालमोहन कुमार@जानकीनगर,पूर्णिया
अनुमंडल पदाधिकारी मो अहमद अली अंसारी द्वारा चालीस आरडी नहर का निरीक्षण किया गया.ततपश्चात उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि स्थानीय लोगों द्वारा जानकारी दिया गया था कि चालीस आरडी नहर पर पानी का अत्यधिक दवाब बना हुआ है.
सूचना के आलोक में स्थल की जांच की गई तो पाया कि चालीस आरडी नहर के कुछ जगह चूहे एवं मवैसी के द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया है.जिसके कारण बांध कमजोर पड़ गया था.
इस आलोक में सिंचाई प्रमंडल बनमनखी के सहायक अभियंता चंद्रदेव रजक को बांध मर्रामत करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया.निर्देश के आलोक में सहायक अभियंता द्वारा न केवल युद्ध स्तर पर मर्रामत कार्य शुरू किया गया बल्कि पानी के दवाब को कम करने के लिए मुख्य शाखा से सपर्क कर वाटर डिस्चार्ज धीमा करवा दिया गया.
एसडीएम मो अंसारी ने कहा कि अब चालीस आरडी नहर पूरी तरह सुरक्षित है.पानी का लेवल भी कम हो गया है.उन्होंने स्थानीय किसानों से अपिल करते हुए कहा कि बरसात के दिनों में अनावश्यक पशुओं को बांध पर न ले जाएं जिससे बांध क्षतिग्रस्त न हो सके.