Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर स्काउट गाइड ने निकाला जागरूकता रैली

- Sponsored -

दिवाकर कुमार/फारबिसगंज,अररिया/ बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड, अररिया के तत्वाधान में अनुमंडल मुख्यालय, फारबिसगंज के स्काउट गाइड के द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। मतदाता जागरूकता रैली को अनुमंडल पदाधिकारी आईएएस शैलजा पांडे व अनुमंडल निर्वाचन पदाधिकारी अविनाश कृष्ण ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर बच्चों ने विभिन्न प्रकार जागरूकता बैनरों के माध्यम से लोगों को मतदान के अधिकार के संबंध में जागरूकता करते हुए जोड़दार नारे के साथ आगे बढ़ रहे थे “देश तरक्की तभी करेगा। हर वोटर जब वोट करेगा। “अंकल आंटी मान जाओ वोट डालोगे कसम खाओ। “अपना मतदान लोकतंत्र की पहचान। आदि नारे के साथ बच्चें नगर का भ्रमण कर जागरूक किए।

विज्ञापन

विज्ञापन

रैली को सम्बोधित करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी आईएएस शैलजा पांडे ने कहा कि यह दिवस सभी नागरिक के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है। वहां उपस्थित सभी नागरिकों एवं अनुमंडल के सभी नागरिकों को वोट का अधिकार का प्रयोग करते हुए मतदान करने हेतु अनुरोध किया। अनुमंडल निर्वाचन पदाधिकारी अविनाश कृष्ण ने कहा कि मतदान एक नागरिक का मौलिक अधिकार के साथ साथ यह हमारा कर्तव्य भी है। और हर परिस्थिति में मतदान के प्रति सजग रहना चाहिए। मतदान के माध्यम से हम अपने देश के भविष्य को आकार देते हैं एक मतदान से सरकार बदल सकती है देश का विकास हो सकता है और समाज में बदलाव आता है इससे लिए सभी को अपना मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला संगठन आयुक्त बैजनाथ प्रसाद साह व संचालन स्काउट मास्टर राशिद जुनैद (राष्ट्रपति पुरस्कृत) के द्वारा किया गया। इस मौके पर अपर अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत कुमार, डीसीएलआर अंकित सिंह, मुख्य पार्षद सह जिला आयुक्त गाइड (वयस्क संसाधन) वीणा देवी, उपमुख पार्षद नूतन भारती, अंचल पदाधिकारी संजीव कुमार, थानाध्यक्ष आफताब आलम, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, नगर कार्यपालक पदाधिकारी, संजय कुमार, वार्ड पार्षद बुलबुल यादव, गणेश कुमार, ईरशाद सिद्दीकी सहित मोहम्मद शाहिद आलम, राष्ट्रपति स्काउट से सम्मानित अमन राय के साथ प्रेम कुमार, अब्दुल वारिस, सूरज कुमार, कबीर, अंश, आदित्य, नीतीश, रमन, नुरशावा परवीन, निशा, सिमरन, स्वीटी, मौसम, रूपा सहित दर्जनों स्काउट गाइड शमिल थे।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Leave A Reply

Your email address will not be published.