मधेपुरा | स्थानीय होली क्रॉस स्कूल, मधेपुरा में कक्षा नवम से बारहवीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए एक विशेष गणित कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला महान भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती के अवसर पर आयोजित की गई, जिसे देशभर में राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में मनाया जाता है।
कार्यशाला का आयोजन बीपी मंडल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, मधेपुरा के सहायक प्राध्यापक एवं सुप्रसिद्ध गणितज्ञ डॉ. शोमनाथ राय के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की प्राचार्या डॉ. वंदना कुमारी द्वारा अतिथियों के स्वागत एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई।
इस अवसर पर डॉ. शोमनाथ राय ने छात्रों को गणित के व्यावहारिक और रोचक पहलुओं से अवगत कराया। उन्होंने π (पाई) के रहस्य, वृत्त की परिधि, परिधि माप का सूत्र, बेलन का उपयोग तथा दैनिक जीवन में गणित की उपयोगिता को सरल उदाहरणों के माध्यम से समझाया। छात्रों द्वारा पूछे गए जिज्ञासापूर्ण प्रश्नों का उन्होंने सहज और प्रभावशाली ढंग से समाधान किया।
कार्यशाला के दौरान कक्षा नवम से बारहवीं के छात्रों ने अपने-अपने गणितीय विचारों और जिज्ञासाओं को खुलकर प्रस्तुत किया। छात्रों की सक्रिय भागीदारी और उत्साह देखकर पूरा सभागार ज्ञानवर्धक वातावरण से भर गया।
प्राचार्या डॉ. वंदना कुमारी ने कहा कि इस प्रकार की विषय आधारित कार्यशालाएं छात्रों की समझ को गहराई देती हैं और आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं में भी सहायक सिद्ध होती हैं। उन्होंने कहा कि गणित केवल अंकों का खेल नहीं, बल्कि तार्किक सोच और समस्या समाधान की कला है।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिवार द्वारा महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती पर उन्हें नमन किया गया। कला शिक्षक श्री दिलीप कुमार द्वारा बनाई गई रामानुजन की तस्वीर को लेकर छात्रों के बीच विशेष चर्चा हुई। वहीं छात्र शौर्य कुमार एवं एकांश मिश्रा ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।














