ब्रजेश कुमार/ आलमनगर,मधेपुरा/ प्रखंड के राजा परिवार के सदस्य सर्वेश्वर प्रसाद सिंह प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आलमनगर सहित नगर पंचायत के विभिन्न विद्यालयों का दौरा कर स्वास्थ्य सुविधा एवं शिक्षा का जायजा लिया। आलमनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संतोष कुमार, पूर्व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नजमी, चिकित्सक ए के मिलन ,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रबंधक नासिर हुसैन सहित दर्जनों स्वास्थ्य कर्मियों से आलमनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया एवं आलमनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक्सरे बंद होने से होने वाली परेशानियों से प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं सिविल सर्जन मधेपुरा को दूरभाष के माध्यम से अवगत कराया एवं यथाशीघ्र आलमनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक्सरे की सुविधा बहाल कराने की बात कही।
इस बाबत सर्वेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि आलमनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक्सरे की सुविधा नहीं मिलने से गरीब मरीजों को बाजार में महंगे कीमत देकर एक्सरे कराना पड़ता है साथ ही एक्स-रे कराने के लिए आलमनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से दुर जाना पड़ता है ऐसे में गरीब मरीजों को के साथ अन्याय हो रहा है जिस पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संतोष एवं पदाधिकारियों के द्वारा जल्द ही सप्ताह में 2 दिन कम से कम एक्सरे चालू कराने की बात कही गई। वहीं आलमनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के वार्डों में घूमकर मरीजों से जानकारी ली नगर भ्रमण के दौरान कई विद्यालय पहुंचकर सर्वेश्वर प्रसाद सिंह ने उपस्थित शिक्षकों को समय पर आने एवं विद्यालय में आने वाले छात्र छात्राओं को शिक्षा के साथ-साथ बेहतर सुविधा देने की बात कही।