अफजल राज/पुरैनी,मधेपुरा/पुरैनी प्रखंड अंतर्गत गणेशपुर पंचायत के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय झंडापुर बासा में बृहस्पतिवार को मुखिया मोहम्मद वाजिद के निगरानी में स्वच्छता कर्मी का चयन किया गया। बैठक का अध्यक्षता वार्ड नंबर 07 के वार्ड सदस्य मोहम्मद बदरुल आलम ने किया।
इस दौरान मुखिया मो. वाजिद ने कहा कि गांव की गलियां व घर अब स्वच्छ रहेगा। इसके लिए स्वच्छ भारत मिशन के तहत हर वार्ड में दो–दो स्वच्छता कर्मी का बहाल को लेकर जिलाधिकारी के आदेश पर दो स्वच्छता कर्मी का चयन किया गया।
बैठक में सर्वसम्मति से स्वच्छता वार्ड कर्मी वकील कुमार मेहता ,परवेज आलम को चयन किया गया।
बैठक में मोहम्मद फिरोज आलम, शिवनंदन मेहता, रमेश मेहता, सुनील मेहता, बिंदेश्वरी मेहता, रेखा देवी, गीता देवी, ललिता देवी, गुंजन कुमारी, आशा देवी, रीना देवी, सब्जी खातून, बेगम खातून, ललिता देवी, कुनकुन देवी, शहजादी खातून, सुधा देवी, रवीना खातून, रवीना, अमीना खातून, मोहम्मद शोएब आलम, पवन कुमार, राजीव मेहता, पंकज, मोहम्मद इकबाल, मोहम्मद नूर , इमामुल, रमजानी, सैरा खातून, मोहम्मद मिस्टर, कैलू, मोहम्मद सद्दाम आलम, मोहम्मद परवेज आलम, वकील कुमार, परवेज आलम, सरयुग मेहता, उपेंद्र मेहता सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।