• Others
  • जन जागरूकता को लेकर सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने रेत पर उकेरी कलाकृति

    मधुबनी ब्यूरो अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त रेत कलाकार मधुरेंद्र कुमार जो कि हर खास मौकों पर रेत से अपनी कलाकृति बनाने को लेकर दुनियाभर में मशहूर हैं। इस वर्ष भी मिथिला महोत्सव के उद्घाटन अवसर जन जागरूकता को लेकर सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने विकसित बिहार के सात सूत्र कलाकृति बनाकर “उन्नत मिथिला, विकसित बिहार” का संदेश


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    मधुबनी ब्यूरो

    अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त रेत कलाकार मधुरेंद्र कुमार जो कि हर खास मौकों पर रेत से अपनी कलाकृति बनाने को लेकर दुनियाभर में मशहूर हैं। इस वर्ष भी मिथिला महोत्सव के उद्घाटन अवसर जन जागरूकता को लेकर सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने विकसित बिहार के सात सूत्र कलाकृति बनाकर “उन्नत मिथिला, विकसित बिहार” का संदेश दिया हैं।

    वही पूर्वी चंपारण जिले के सिकराहना अनुमंडल अन्तर्गत घोड़ासहन बनकटवा प्रखंड के बिजबनी गांव निवासी रेतकला के महानायक मशहूर सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र कुमार ने मधुबनी जिले के वाटसन स्कूल परिसर में जिला प्रशासन मधुबनी के अनोखी पहल पर दो दिनों के कठिन मेहनत के बाद गुरुवार को मुख्य मंच के ठीक सामने में रखें एक ट्रक बालू पर 10 फीट ऊंची “उन्नत मिथिला, विकसित बिहार” स्लोगन के साथ बिहार सरकार के विकसित बिहार के सात सूत्र योजना की मनमोहक कलाकृति उकेरी है।

    बता दें कि रेत से बनी जन जागरुक करती यह कलाकृति इतना मनमोहक है की इस कला को देख मधुबनी डीएम अरविंद वर्मा ने भी अभिभूत होकर सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र को विशेष रूप से बधाई दी। यह आकर्षण का केन्द्र बना हैं। महोत्सव देखने आ रहे लोग अपने सेलफोन में मधुरेंद्र की कलाकृति के साथ सेल्फी भी लेकर सोशल मीडिया पर भी शेयर कर रहे हैं। जिससे यह तस्वीर वायरल हो गई है।

    मौके पर उपस्थित मधुबनी एसपी योगेंद्र कुमार यादव, डीडीसी दीपेश कुमार, मधुबनी सदर एसडीएम अश्वनी कुमार, जिला कला सांस्कृतिक पदाधिकारी नीतीश कुमार समेत सभी वरीय पदाधिकारियों और गणमान्य लोगों ने मधुरेंद्र की कला का प्रशंसा करते बधाई दी।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    प्रतिमाह ₹.199/ - सहयोग कर कोसी टाइम्स को आजद रखिये. हम आजाद है तो आवाज भी बुलंद और आजाद रहेगी . सारथी बनिए और हमें रफ़्तार दीजिए। सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।